नई टिहरी में निजी स्कूलों के द्वारा मनमानी किए जाने को लेकर अभिभावकों ने की डीएम व मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिकायत, निजी स्कूलों पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बिठाई जांच, कहां दोषी पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

0
436

टिहरी जिला मुख्यालय नई टिहरी में निजी स्कूलों के द्वारा एडमिशन फीस लेने के मामले में शिक्षा विभाग ने कई स्कूलों की जांच के आदेश दिए हैं

नई टिहरी में ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल, सेंट एंथनी, बीबीएस आदि स्कूलों की जांच शुरू कर दी है और जल्दी ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच में अगर कोई स्कूल नियम विरुद्ध फीस लेते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इन दिनों निजी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया चल गई है

बच्चो के अभिभावकों ने जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी और कहा कि निजी स्कूल पुराने छात्र छात्राओं से भी एडमिशन फीस ले रहे हैं जो नियम विरुद्ध हैं

इस मामले में नई टिहरी निवासी ज्योति डोभाल ने लिखित रूप से जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज कराई वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी शिकायत की जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों की फीस प्रक्रिया की जांच शुरू करवा दी है

शिकायतकर्ता ज्योति डोभाल ने शिकायत में आरोप लगाए हैं कि एक ही स्कूल परिसर में दो संस्थाओं के स्कूल भी चलाए जा रहे हैं स्कूलों की किताबों को भी एक ही व्यापारी से खरीदवाया जा रहा है किताबों की फीस भी ऑनलाइन नहीं ली जा रही है और कैश मांगा जा रहा है,

साथ ही आरोप लगाया कि बच्चों पर पढ़ाई को लेकर सबसे ज्यादा दबाव डाला जा रहा है जिससे बच्चे डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं और बच्चे परेशान हैं, ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल के द्वारा बच्चों को आवश्यकता से ज्यादा होमवर्क दिया जा रहा है

इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नई टिहरी में ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल, सेंट एंथनी और बीबीएस सहित अन्य स्कूलों की फीस प्रक्रिया की जांच की जा रही है अगर कोई स्कूल नियम विरुद्ध फीस लेता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here