नरेंद्रनगर में पीके इंफ्राटेक कंपनी मानको को ताक पर रखकर चला जा रहा है हॉटमिक्स प्लान्ट,अभी तक नही हुआ सीज,

0
572

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर तहसील के अंतर्गत ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास के समीप पाथो  जाने वाली मोटर मार्ग के मुहाने पर
पीके इंफ्राटेक कंपनी के मालिक द्वारा उत्तराखंड सरकार के नियमो को ताक पर रखकर मानकों के खिलाफ हॉट मिक्स प्लांट चलाया जा रहा है, पीके इंफ्राटेक कंपनी सामान्य पंजीकरण के नाम पर हॉटमिक्स प्लांट चलाकर सबकी आंखों में पर्दा डालने का काम कर रहे हैं 

मौके पर वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह से पीके इंफ़्रार्टेक  कंपनी के मालिक मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरण दिए हुए काम करवा रहे हैं,एनजीटी,श्रम बिभाग,बन बिभाग,भण्डारण, व अन्य मानकों को ताक पर रखा गया है

आपको बता दे कि जहां पर पीके इंफ्राटेक कंपनी द्वारा हॉटमिक्स प्लान्ट चलाया जा रहा है उसके चारों तरफ घनघोर कीमती प्रजाति के पेड़ पौधे है जिससे हॉटमिक्स प्लान्ट के धुएं से आसपास का पूरा वातावरण पूरा दूषित हो गया 

पीके इंफ्राटेक के मालिकों को सिर्फ पैसे कमाने में लगे है इस ओर न तो एनजीटी ओर न ही बन बिभाग के न जिला प्रशासन, न खनिज अधिकारियों की नजर नही गई सब अधिकारी सोये हुए है,जबकि इस हॉटमिक्स प्लांट के पास से बड़े बड़े अधिकारी नेता गुजरते है,

जबकि किसी भी हॉट मिक्स प्लांट चलाने के लिए सरकार के नियमों का पालन करना पड़ता है जिसमें मजदूरों को ग्लब्स  जूते हेलमेट इत्यादि देने का नियम है लेकिन वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से मजदूर जान जोखिम में डालकर चलते हॉटमिक्स प्लांट में बिना ग्लब्स जूते हेलमेट के काम कर रहे है,लेकिन अभी तक न श्रम बिभाग, व जिलाप्रशासन द्वारा पीके इंफ्राटेक कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई, और न ही इसे सीज करके इसका पंजीकरण निरस्त किया गया,

भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई उद्योग निदेशालय उत्तराखंड भोपाल पानी देहरादून के निदेशक विनय शंकर पांडये  द्वारा हॉट मिक्स प्लांट चलाने के लिए पीके इंफ्राटेक कंपनी को साफ-साफ 5 नियमों का निर्देशो का पालन करने को कहा है लेकिन मोके पर नियमो का पालन नही किया जा रह है

हॉट मिक्स प्लांट स्वामी के द्वारा प्लांट में पक्के माल का भंडारण एवं परिवहन उत्तराखंड खनिज नियमावली 2005 के प्रावधानों के अधीन जिलाधिकारी द्वारा एक खनन क्षेत्र हेतु भंडारण अनुज्ञ स्वीकृति उपरांत की जाएगी  प्लांटों में भंडारण के मानक के अनुसार करेगा  परंतु यहां मानक से ज्यादा भंडारण किया गया है 

हॉट मिक्स प्लांट चलाने वाले स्थान के चारों तरफ टीन शेड से कवर्ड होना चाहिए जिससे धूल के कण इधर उधर ना फैले, जबकि यहां पर नियमों को ताक पर रखते हुए किसी भी तरह से इस हॉट मिक्स प्लांट को चारों तरफ से कवर्ड नहीं किया गया है और ना ही चारों तरफ किसी भी चीज से कबर्ड किया गया है 

हॉट मिक्स प्लांट स्वामी के द्वारा  प्लांट के संचालन हेतु प्रत्येक वर्ष जिले में पंजीकरण का नवीनीकरण कराया जाना होगा लेकिन पीके इन्फोटेक कंपनी के द्वारा यहां पर हर साल में कोई भी पंजीकरण नई टिहरी के खनिज विभाग के यहां नहीं किया गया है

उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर द्वारा 20 अगस्त 2018 दी गई रिपोर्ट में लिखा है कि मैं पीके इंफ्राटेक पाठक गौरव शर्मा निवासी देहरादून रोड ऋषिकेश के द्वारा ऋषिकेश गंगोत्री बाईपास मोटर मार्ग के दाएं तरफ ऋषिकेश से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर पाथो  जाने वाली मोटर मार्ग के मुहाने पर पूर्व से ही हॉट मिक्स प्लांट स्थापित किया गया है निरीक्षण के समय हॉट मिक्स प्लांट बंद अवस्था में पाया गया है भू अभिलेखों के आधार पर हॉटमिक्स ग्राम नरेंद्र नगर के खाता संख्या 2 में दर्ज खसरा नंबर 606 जिसका कुल रकबा 27,000 हेक्टेयर मध्ये  500 मीटर भूमि पर स्थापित किया गया है उक्त भूमि महाराजा मनुजयेंद्र शाह पुत्र स्वर्गीय महाराजा मानवेंद्र शाह व राजमाता सूरज कुँवर शाह पत्नी महाराजा मानवेंद्र शाह के नाम दर्ज अभिलेख है इस जमीन को लीज लेकर हॉटमिक्स प्लान्ट चलाया जा रहा है 

आपको बताते चले कि यह जमीन टिहरी की वर्तमान सासंद मालराज्य लक्ष्मी शाह के पति मनुजयेंद्र शाह के नाम से है,लेकिन सांसद महोदया को नही पता कि उनसे लीज पर ली गई जमीन पर किस तरह से मानकों को ताक पर रखकर हॉटमिक्स चलाकर हरेभरे जंगलों को नुकसान पहुंच रहा है और पर्यावरण कितना दूषित हो रहा है,

सांसद महोदया को यह भी नही पता कि इस हॉटमिक्स प्लांट को जनहित को देखते हुए आगारखाल-कुसरेला मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए पीके इंफ्राटेक कंपनी को नियमानुसार संस्तुति दी है लेकिन इस हॉटमिक्स प्लांट से बीआरओ से लेकर अन्य जगहों पर मेटीरियल दिया जा रहा है,

वही जब इस मामले में हमारी जिला भूवैज्ञानिक खनन अधिकारी बीएस चंद से फोन पर बात हुई तो उनका कहना था कि पीके इंफ्राटेक कंपनी के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और इसके लिए हमने उसे नोटिस भी दिया है परंतु इनके द्वारा अभी तक हमारे कार्यालय में पिछले से साल पंजीकरण नहीं करवाया गया साथ ही पीके इन्फोटेक के द्वारा हॉट मिक्स प्लांट को चारों तरफ से कवर्ड नहीं किया गया है जो एक बड़ी लापरवाही है और धुआं बहुत फैल रहा है उसको लेकर ना ही आस-पास कोई टैंकर से छिड़काव किया जा रहा है जिससे पर्यावरण भी दूषित हो रहा है इसके लिए आगे की कार्रवाई चल रही है अब इस मामले में जिलाधिकारी टिहरी द्वारा ही आगे की कार्रवाई की जाएगी इस मामले में कई लोगों की शिकायतें भी मिली हैं परंतु पीके इंफ्राटेक कंपनी द्वारा नियमों का उल्लंघन बार-बार किया जा रहा है जिसके लिए उन्हें फिर से नोटिस भेजा जा रहा है

सासंद महोदया एक बार आप भी मौके पर जाकर देख सकते है कि इसे चारो तरफ से कवर्ड किया गया है कि नही,सच्चाई सामने दिख जाएगी,ओर लीज लेते समय क्या अनुबंध किया गया था समय रहते ध्यान देने की जरूरत है कही जननमानस विरोध का विगुल न उठा दे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here