टिहरी झील के किनारे विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठ ग्रामीणो ने विधायक व सासंद के खिलाफ की नारेबाजी

0
213

एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील के किनारे विस्थापन की मांग को लेकर एक सप्ताह से उठड पीपोला के ग्रामीण विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं

ग्रामीणों का कहना है कि पुनर्वास विभाग और टिहरी बांध परियोजना के द्वारा इनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है क्योंकि गांव के ही कुछ लोगों को पुनर्वास विभाग द्वारा विस्थापन कर दिया गया है और अन्य ग्रामीणों को छोड़ दिया गया जिस कारण ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग की है

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने टिहरी के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी नारेबाजी की ग्रामीणों ने टिहरी विधायक व सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि हम लोगों ने उन्हें उम्मीद के साथ जिताया लेकिन आज यही विधायक और सांसद हमारी सुध लेने को तैयार नहीं है जिस कारण आज गांव के ग्रामीण विस्थापन की मांग को लेकर दर दर की ठोकर खा रहे हैं और आखिर में ग्रामीणों को मजबूर होकर विस्थापन की मांग के लिए टिहरी झील के किनारे धरने पर बैठना पड़ा ग्रामीणों ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि बेखबर हो गए हैं कि उनको ग्रामीणों की समस्याओं से कोई वास्ता नही है ओर न ही ग्रामीणो की कोई सुध ले रहे हैं जबकि सरकार भी इन्हीं की है और विधायक सांसद भी यही हैं लेकिन यह जनप्रतिनिधि अपने सरकार में रहते हुए भी ग्रामीणों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं कर रहे है,
ग्रामीणो द्वारा नारेबाजी करते हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here