टिहरी झील से प्रभावित 415 परिवारों का विस्थापन करना पुनर्वास बिभाग का काम,टीएचडीसी डिमांड के अनुसार धनराशि देगी,

0
789

टीएचडीसी इंडिया के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना का कहना है कि चिन्हित 415 परिवारों के विस्थापन के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक नंदगांव के 24 पूर्ण और 185 आंशिक प्रभावित परिवारों के लिए टीएचडीसी ने 28 करोड़ की धनराशि पुनर्वास विभाग को दे दी है। लेकिन पुनर्वास ने महज 9 करोड़ रुपये की बांटे हैं। कहा कि पुनर्वास विभाग जैसे ही डिमांड भेजेगा, स्वीकृत 252 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जाएंगे। यह धनराशि सरकारी बैंक में योजना के लिए जमा है। कहा कि सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश के क्रम में विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है।

टीएचडीसी के ईडी यूके सक्सेना ने सम्पाश्र्विक क्षतिनीति को लेकर पुनर्वास संंबंधी प्रकरणों की जानकारी दी। कहा कि पूर्ण प्रभावित परिवारों को 74.40 लाख की धनराशि दी जा रही है। जबकि आंशिक प्रभावित परिवारों को जमीन के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। संयुक्त सर्वेक्षण समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि बांध के जलस्तर आरएल 835 मीटर तक का पुनर्वास टीएचडीसी ने 1998 की पुनर्वास नीति के अनुसार किया है। लेकिन अब जमीन देने का प्रावधान नहीं है। जिसके चलते सम्पाश्र्विक क्षतिनीति को शुरू किया है। नंदगांव के 14 पूर्ण विस्थापित परिवारों को पुनर्वास की धनराशि दे दी है। लेकिन अभी भी 10 परिवारों ने यह धनराशि नहीं ली है। इसके अलावा सैकड़ों आंशिक प्रभावित परिवार हैं। अब टीएचडीसी ने नीति में बदलाव कर जितनी जमीन ली जा रही है, उतनी भूमि की रजिस्ट्री कराई जा रही है। ईडी ने कहा कि पुनर्वास विभाग विस्थापितों की रजिस्ट्री नहीं करा पा रहा है। पैसे की कोई कमी नहीं है। सिंचाई मंत्री महाराज के निर्देश हैं कि जितने परिवार खतरे की जद में, उनका मुआवजा भुगतान कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए। तिवाड़ गांव और पयाल गांव के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जा रही है। जल्द ही बैठक कर मामले में निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर एजीएम डा. एएन त्रिपाठी, विजय सहगल, दीपक उनियाल, मनवीर सिंह नेगी, एसके बडोनी, टीएस नेगी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here