प्रतापनगर के मदननेगी में होटल चलाने वाले व्यक्ति ने की आत्महत्या,सुसाइड नोट में यूनियन बैंक के कैशियर सोमेश डोभाल पर लगाया गबन का आरोप,

0
862

टिहरी के मदननेगी यूनियन बैंक के कैशियर सोमेश डोभाल के द्वारा उपभोक्ता प्रवीण सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय श्री बच्चन सिंह चौहान के 1 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाल कर फर्जीवाड़ा किया जब प्रबीन सिंह चौहान बैंक में अपने पैसे निकालने गया तो उसके खाते से 1 लाख रुपये निकाले हुए थे,

जिसको लेकर उपभोक्ता प्रबीन सिंह चौहान आहत हुए और गाव के पास कंगसाली के बुड़खोली में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है जिसने यूनियन बैंक मदन नेगी के कैशियर सुमेश डोभाल के नाम गबन का आरोप लगाकर आत्महत्या की है मृतक प्रवीण सिंह अपने पिछले अपने पत्नी और दो बच्चों को छोड़ दिया है बड़ी बेटी का विवाह पहले ही कर चुका था

आसपास के लोगों ने प्रवीण का शव पेड़ से लटका हुआ देखा जिसकी जानकारी लमगांव पुलिस को दी गई लमगांव पुलिस ने मौके पर आकर सबको उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया

मृतक प्रवीण सिंह चौहान का मदन नेगी में चाय का होटल चलाते थे जैसे तैसे वहां अपने परिवार का भरण पोषण करता था और अपनी मेहनत की जमा पूंजी नजदीकी यूनियन बैंक में जमा किया था लेकिन जब वह अपनी जमा पूंजी को निकालने गया तो उसके खाते में कुछ नही था, क्योंकि कुछ दिनों पहले मदन नेगी यूनियन बैंक में मैनेजर और कैशियर सोमेश डोभाल के द्वारा उपभोक्ताओं के खाते से 4 करोड़ से ऊपर का गबन किया गया था जिसके बाद पुलिस ने कैशियर सोमेश डोभाल को जेल भेज दिया और जांच चल गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here