पुनर्वास आफिस के बाहर रौलाकोट उठड गाव के महिलाओं ने रात को भेलै जलाकर मनाई इगास दीपावली

0
299

इगास दीपावली स्पेशल न्यूज़ अपने घर से दूर रहकर धरने पर बैठी महिलाओं ने अभी रात को पुनर्वास आफिस के बाहर चूल्हा जलाकर पकोड़ी बनाई,ओर भेलै जलाकर इगास दीवाली मनाई,

आज जहां उत्तराखंड प्रदेश में सभी लोग अपने घरों में इगास दीपावली मना रहे हैं वही टिहरी झील से परेशान रौलाकोट उठड गांव के ग्रामीण पुनर्वास कार्यालय के बाहर पिछले 3 दिनों से धरने पर बैठे हैं और आज इन महिलाओं ने पुनर्वास कार्यालय के बाहर  रात को इगास दीपावली मनाई,महिलाओं ने रोते हुए बताया कि जहां उत्तराखंड के सभी नेता अधिकारी अपने अपने घरों में परिवारों बच्चो के साथ खुशी से इगास दीपावली मना रहे हैं

 महिलाएं दुखी मन से सुनाया अपना दर्द,  पुनर्वास कार्यालय के बाहर अपने परिवार को छोड़कर घर से दूर रहकर पुनर्वास कार्यालय के बाहर चूल्हा जला कर जला कर  पकोड़ी आदि बनाकर महिलाओं ने भेलै खेलकर इगास दीपावली मनाई,

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह जल्दी से जल्दी इनकी मांगों को पूरी करें जिससे वह अपने घरों में मांगे पूरी हो तो आराम से जा सके

धरने पर बैठी महिला नही जा सकी अपनी बेटी के जन्मदिन मनाने धरने में अपनी मांग को लेकर ऐसे भी महिलाएं भी आई हैं जिसकी बेटी का का आज जन्मदिन है लेकिन वह घर नहीं जा सके क्योंकि वह अपनी मांगों को लेकर पुनर्वास कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठे हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here