सुरकण्डा देवी रोपवे कल से दो दिन के लिए बंद,सुरकण्डा मंदिर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष सूचना

0
388

टिहरी जिले के पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने जानकारी दी कि
सुरकण्डा देवी रोपवे कल 9 नवम्बर एवं 10 नवम्बर 2022 यानी दो दिन के लिए बन्द रहेगी,कल जिला पर्यटन बिभाग के अधिकारी और जांच समिति सुरकण्डादेवी रोपवे का निरीक्षण व चेकअप करेगी,ओर तकनीकी खामियों का सामने आने पर दूर किया जाएगा,

सुरकण्डादेवी रोपवे प्रॉजेक्ट कम्पनी प्रा.लि. टिहरी गढ़वाल द्वारा सुरकुण्डा देवी रोपवे का मासिक निरीक्षण व चेकअप किया जाएगा और सुरक्षा की दृष्टि से 9 नवम्बर एवं 10 नवम्बर 2022 को सुरकुण्डादेवी रोपवे की सेवा पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी।

आपको बता दें कि पिछले कुछ माह पहले इस रोप वे में टिहरी के भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय भी तकनीकी खामियां आने के कारण बीच में फस गए थे

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 1 मई 2022 रविवार को सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सेवा का शुभारंभ किया था

टिहरी जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर के लिए अब श्रद्धालुओं को खड़ी चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी. इसके लिए श्रद्धालुओं को 177 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. रोपवे से श्रद्धालुओं का करीब डेढ़ से 2 घंटे का सफर बचेगा. अब सिर्फ 10 से 20 मिनट में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं

सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर के लिए शुरू हुई रोपवे सेवा, 2 घंटे की यात्रा 20 मिनट में सिमटी टिहरी के कद्दूखाल क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी के दर्शन को रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. सुरकंडा देवी मंदिर समुद्र तल से 2,750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. कद्दूखाल से मंदिर परिसर तक करीब डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई है, जिसे चढ़ने में करीब डेढ़ से दो घंटे लग जाता है. परंतु अब रोपवे शुरू होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को डेढ़ किलोमीटर खड़ी चढ़ाई नहीं चढ़नी होगी. इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो चलने में असमर्थ हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here