ग्रामीण स्तर पर युवाओं को स्वरोजगार के लिए संस्था द्वारा दिया जायेगा प्रशिक्षण

0
208

केंद्र सरकार की ओर से स्वरोजगार योजना से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे शिल्पी ग्राम (अनु०जा०) योजनान्तर्गत ड्रीम्स संस्था द्वारा कताई बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से युवा अपना स्वरोजगार और मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य कर सकते है। ड्रीम संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर श्री अमित भट्ट ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 42 युवक-युवतियों ने आवेदन किया है। विगत दिवस शुक्रवार को टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक के ग्राम सौड़ी (बंगार) में बहुउददेशीय वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से डेवलपमेंट इन रूरल इम्बासमेंट एण्ड मोटिवेशन सोसाइटी (ड्रीम्स), चम्बा की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्त एवं विकास निगम के सहायक समाज कल्याण अधिकारी नवीन रावत जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रीना बंगारी प्रधान ग्राम पंचायत सौड़ी (बंगार), ड्रीम संस्था के जिला
कोऑर्डिनेटर श्री अमित भट्ट , श्री लखीराम जी, मास्टर ट्रेनर श्रीमती सावित्री देवी, ग्राम संयोजक एवं सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि वित्त एवं विकास निगम के सहायक समाज कल्याण अधिकारी नवीन रावत ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुभकामनायें देते हुए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगारपरक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त वार्ड सदस्य, समस्त प्रशिक्षणार्थी, विलेज कोअडिनेटर तथा लाखी राम जी और ग्राम प्रधान रीना बंगारी ने विशेष भूमिका निभाई, जबकि समस्त कार्यक्रम का निर्देशन श्री मुकेश नोटियाल तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीप प्रकाश नौटियाल द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण अवधि में हर महीने मिलेंगे 500 रुपये

संस्था के जिला को-ऑर्डिनेटर श्री अमित भट्ट ने बताया कि कताई बुनाई प्रशिक्षण 6 माह में सम्पन्न होगा। इसके अंतर्गत समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रत्येक माह 500 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here