टिहरी बांध प्रभावित तल्ला उप्पू के 107 परिवार विस्थापन की मांग को लेकर 17 दिनों से झील के किनारे बैठे है धरने पर, ग्रामीणो ने दी जल समाधी की चेतावनी,

0
246

टिहरी बांध की झील से प्रभावित तल्ला उप्पू के 107 परिवार विस्थापन की मांग को लेकर 17 वें दिन टिहरी झील के किनारे धरने पर बैठे है, ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी ही 107 परिवारों का विस्थापन नही किया जाएगा तो सभी 107 परिवार टिहरी झील में जल समाधी लें लेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,

ग्रामीणो का कहना है कि ग्रामीण 22 वर्षों से विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी मांग का समाधान नहीं हो पा रहा है। विस्थापन के सम्बंध में प्रधानमंत्री को भी पत्र भेजा गया है लेकिन वह पत्र प्रधानमंत्री के यह से सीधे मुख्यमंत्री के यहां पहुंचता है और मुख्यमंत्री के यहां से पुर्नवास कार्यालय पहुँचते पहुंचते गायब हो जाती है और ग्रामीणों के कागज दबा के बैठा जाते हैं जिस कारण पुनर्वास विभाग के अधिकारी हठधर्मिता अपनाए हुए हैं जब भी किसी काम के बात करें तो पुनर्वास विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को कागजोके घुमाने का काम करते हैं,

वही जब इस मामले में डिग्री के उप जिलाधिकारी अपूर्वा से पूछा गया तो उनका कहना था कि उप्पू गांव के ग्रामीणों का मामला नीतिगत मामला है और इस मामले को लेकर ग्रामीणों की जो पूर्ण विस्थापन की मांग है उसके संबंध में हम लोग मुख्यमंत्री कार्यालय में भी प्रेषित की गई है साथ ही गांव के सामाजिक प्रतिनिधियों के द्वारा भी मुख्यमंत्री और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के साथ भी इस मुद्दे को लेकर बात की है और प्रार्थना पत्र भी दिया है और यह नीतिगत मामला है जिला स्तर उप्पू गांव की पूरी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी गई है आज जल्दी ही शासन से इसमें कुछ ठोस फैसला अब यह निर्देश मिलेंगे ग्रामीणों को धैर्य रखने की आवश्यकता है विस्थापन का महत्व एक गांव का नहीं है बल्कि आने गांव के मामले भी हैं और जल्द ही जो भी फैसला होगा वह अच्छा फैसला होगा और नीतिगत होगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here