विकलांग गुड्डू बिजली कनेक्शन लगाने के लिए काट रहा है अधिकारियों के चक्कर, गुड्डू पर दया नही आई किसी को

0
1047
 टिहरी जिले के जौनपुर विधानसभा के अंतर्गत कोल्टी छाज्योला तहसील धनोल्टी के निवासी विकलांग व्यक्ति गुड्डू सिंह पवार अपने आवास बिजली के कनेक्शन के लिए अधिकारियों के चक्कर काट काट के थक चुका है और गुड्डू सिंह पवार,
विकलांग व्यक्ति गुड्डू सिंह पवार ने बिजली विभाग के अधिकारियों का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं 2018 से कई बार बिजली विभाग के दफ्तर में विद्युत कनेक्शन की मांग को लेकर चक्कर काट चुका हूं परंतु बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा एक भी नहीं सुनी गई और न ही बिजली का कनेक्शन दिया,बल्कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने उल्टा बिजली कनेक्शन लेने के लिए 78 हजार का इस्टीमेट  थमा दिया और कहां कि पहले यह धनराशि जमा करो फिर उसके बाद कनेक्शन दिया जाएगाजबकि भारत के प्रधानमंत्री ने साफ-साफ कहा है कि सौभाग्य यौजना,दीनदयाल यौजना के तहत हर घर में रोशनी पहुंचाये, हर घर रोशनी पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं परंतु ने टिहरी जिला मुख्यालय में स्थित बिजली विभाग के अधिकारी  विकलांग व्यक्ति गुड्डू सिंह पवार को धनराशि जमा करने को कह रहे हैं

जबकि विकलांग व्यक्ति गुड्डू सिंह पँवार डीएम डॉ सौरभ गहरवार के पास अपनी फरियाद उसको लेकर पहुंचे जिस पर डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कनेक्शन लगाने के निर्देश देते हुए विकलांग व्यक्ति गुड्डू सिंह पवार की मदद के लिए को बिजली विभाग के ऑफिस भेजा लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली कनेक्शन देने से साफ मना कर दिया और कहा कि पहले बिजली कनेक्शन लगाने के लिए जो इस्टीमेट धनराशि है उस धनराशि को जमा करें यानी बिजली विभाग के अधिकारियों पर डीएम के निर्देशों का कोई असर नहीं दिखाई दिया और ना ही बिजली विभाग के अधिकारियों को इस विकलांग व्यक्ति की हालत पर दया आई

विकलांग व्यक्ति गुड्डू ने बताया कि अगर मेरे पास ₹78हजार रुपया बिजली कनेक्शन लेने के लिए होते तो मैं ऑफिस के चक्कर क्यों काटता मैं अपने घर में इकलौता हूं मेरे आगे पीछे कोई नहीं है ना हमारा बाप है ना भाई इतना रिश्तेदार और मैं अकेले ही गांव में जंगल के बीच बने कच्चे  मकान में रहता हूं जहां पर अंधेरा है और अंधेरे में ही जीवन काट रहा हूं और मेरा गांव पूरे जंगल के बीच में है यह पर हर समय जंगली जानवरों का डर बना रहता हूं  और मैं वहां अंधेरे में अकेले रहता हूं

और मैं 2018 से आज तक बिजली विभाग और अधिकारियों के चक्कर काट काट के थक चुका हूं और अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं मिला और बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बहुत परेशान किया  जा रहा है सभी अधिकारी मुझे एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस में चक्कर कटवा कर घुमाते रह रहे हे और जब इनको कॉल करो तो फोन ही नहीं उठाते हैं

और मेरी एक ही मांग है कि मेरे घर में बिजली का कनेक्शन लगाया जाए जिससे घर में रोशनी हो सके और मैं अकेला ही मकान में रहता हूं और मेरा कोई नहीं है और ना ही मेरे पास कोई रोजगार है 2020 में कोविड-19 के कारण नोकरी चली  गई मैं दिल्ली के एक होटल में नौकरी करता था और उसके बाद गांव आकर मैं अकेले ही अंधेरे कच्चे मकान में रह रहा हूं

वही बिजली विभाग के अधिकारियों कहना है कि कनेक्शन के लिये जो इस्टीमेट दिया गया हें वह धनराशि जमा करें उसके बाद ही कनेक्शन लगाया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here