टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड के नए अधिशासी निदेशक बने एल पी जोशी,

0
390

टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड में  एल पी जोशी ने आज अधिशासी निदेशक  का पदभार ग्रहण किया।इससे पूर्व वह टिहरी बाँध के द्वितीय चरण के तहत निमार्णाधीन पी0एस0पी0 परियोजना एवं अरूणाचल प्रदेश में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को आवंटित परियोजनाओं के अधिशासी निदेशक के पद पर कार्यरत रहने के साथ-साथ इन्हें विभिन्न विभागों में कार्य करने साथ ही विभिन्न परियोजनाओं की कमीशनिंग का अच्छा अनुभव है।

एलपी जोशी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ऑनर्स की डिग्री मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर एवं स्नातकोत्तर m-tech जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग आईआईटी रुड़की से कि

जोशी ने टीएचडीसी इंडिया के विभिन्न निर्माणाधीन एवं आगामी परियोजनाओं के सभी बिधुत परियोजनाओं के डिजाइन एवं इंजीनियरिंग करने में दिया जैसे टिहरी के पीएसपी, बिष्णुगाड़, हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना दुकवा लघु जल विद्युत परियोजना और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की जटिल जल विद्युत परियोजना,टिहरी डैम, कोटेश्वर जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य में अपना योगदान दिया

एल पी जोशी ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में कई शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं तथा जोशी ने कंट्रोल सिस्टम एवं गवर्निंग सिस्टम का जर्मनी एवं फ्रांस में प्रशिक्षण प्राप्त किया है

एल0 पी0 जोशी को अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स) का प्रभार मिलने के उपरान्त टीएचडीसीआईएल टिहरी में अधिशासी निदेशक (टी0सी0) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दौरान विभिन्न यूनियन, एसोसिएशन एवं कार्मिकों द्वारा उनका हार्दिक स्वागत के साथ साथ बधाई दी

 

इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारी महाप्रबन्धक ओ0 एण्ड एम श्री आर0 आर0 सेमवाल, महाप्रबन्धक स्टेज प्रथम श्री अजय वर्मा, महाप्रबन्धक नियोजन श्री अभिषेक गौड, महाप्रबन्धक याँत्रिक श्री एम0 के सिंह, अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन एवं प्रशासन डॉ0 ए0 एन त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक चिकित्सालय डॉ0 प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबन्धक वित्त एवं लेखा श्री संदीप भट्नागर ऑफिसर्स ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह राणा, उपमहाप्रबन्धक अनिल त्यागी, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी, सुपर वाइजर ऐसोसिएशन वीरेंद्र उनियाल, टीएचडीसी वर्कर्स यूनियन के विजय प्रकाश नौटियाल, जय प्रकाश सेमवाल, चालक हेल्पर कर्मचारी यूनियन के कृष्णपाल सिंह बिष्ट, उपप्रबन्धक जनसंपर्क मनबीर सिंह नेगी, आर0 डी0 मंमगाई, दीपक उनियाल, जे0 पी0 विजल्वाण सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। यह जानकारी डॉ0 ए0 एन त्रिपाठी अपर महाप्रबन्धक (मा0 सं0 एवं प्रशा0) ने उपलब्ध कराई।

नए अधिशासी निदेशक एलपी जोशी को गुलदस्ता देकर बधाई देते हुए
नए अधिशासी निदेशक एलपी जोशी को गुलदस्ता देकर बधाई देते हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here