टिहरी के चम्बा में शराब की बोतल ओवररेट पर बेचने का वीडियो हो रहा है वाइरल, सुनिये क्या कह रहा है सेल्समैन,

0
657

नई टिहरी जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 के अंतर्गत चंबा में शराब की दुकान पर आए दिन ओबर रेट से शराब बेची जा रही है,

जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे सेल्समैन शराब की बॉटल को कीमत से ज्यादा रेट पर बेच रहा है, जिसका संज्ञान जिला आबकारी अधिकारी ने लिया है ,

यह मामला एक बार का नहीं है बल्कि हर दिन चंबा की शराब दुकान पर ओबर रेट से शराब बेची जाती है और ना ही दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा की गई है जिससे ग्राहकों को शराब की बोतलों का रेट पता चल सके | साथ ही आपको बता दें कि जब जिला मुख्यालय के समीप की दुकान पर ही ओबर रेट से शराब बिक रही है तो जिले के दूरदराज की शराब की दुकानों का क्या हाल होगा जबकि शराब की दुकान से महज कुछ कदमों की दूरी पर ही चंबा का पुलिस थाना भी स्थित है, उसके बावजूद भी शराब बेचने वाले सेल्समैन के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह आए दिन ओवररेट से शराब बेच रहे हैं ओवर रेट पर शराब  बेचने वाले सेल्समैन को पुलिस व आबकारी विभाग का कोई भय नहीं दिख रह है,

जब चम्बा में स्थित शराब की दुकान पर शराब बेचने वाले सेल्समैन से पूछा गया कि आप ओवररेट पर शराब क्यों बेच रहे हो तो सेल्समैन का कहना था कि हम दिन भर खड़े रह रह कर थक जाते हैं और ग्राहकों की सुन-सुनकर कान खराब हो जाते हैं इसलिए हमें श्याम को कान की दवाई डालनी होती है इसलिए ओवर रेट में शराब बेच रहे हैं

जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि टिहरी जिले में शराब की 26 दुकानें आवंटित हुई हैं और सभी दुकानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सेल्समैन ग्राहकों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार ना करें और साथ ही कोई भी दुकानदार ओवर रेटिंग करके शराब न बेचे यदि मामला प्रकाश में आता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here