बस के ब्रेक हुए फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

0
196

चंपावत,में गुरुवार सवेरे लोहाघाट के मरोड़ाखान नामक स्थान के पास देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए जिस कारण बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई बस के चालक पंकज पांडे ने हिम्मत से काम लेते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया और बस में सवार 26 यात्रियों की जान बचा ली पहाड़ी से बस टकराने से चालक परिचालक सहित छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने घटना की खबर पुलिस को दी एवं स्थानी युवाओं के द्वारा घायल यात्रियों को बस से निकाला गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को 108 के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया तथा मामूली रूप से घायलों को अन्य बस से उनके गंतव्य को भेज दिया गया घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं परंतु सभी को चोटे लगी हुई है जिनका उपचार चल रहा है वही बस के चालक पंकज पांडे ने बताया तीव्र ढलान में अचानक से बस के ब्रेक फेल हो गए तो उन्होंने यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को पहाड़ी से टकरा दिया उन्हें बस को रोकने के लिए तीन बार बस को पहाड़ी से टकराना पड़ा बस काफी पुरानी हो चुकी है तथा 8 से 9 लाख किलोमीटर चल चुकी है वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट्स न मिलने के कारण जुगाड़ कर बसों को चलाना पड़ता है कुल मिलाकर चालक की सूझबूझ से 26 यात्रियों की जान बच गई, गनीमत रही बस पहाड़ी से नीचे नहीं गई अन्यथा एक भीषण हादसा हो सकता था, वही लोहाघाट थाना प्रभारी हरीश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में कुल 26 यात्री सवार थे जिनमें से 6 लोगों को चोट लगी हैं जिन का इलाज लोहाघाट सरकारी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है वही बाकी के सुरक्षित 20 यात्रियों को अन्य बस की मदद से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here