टिहरी के दो युवक पश्चिम अफ्रीका के गांबिया में फंसे,ब्लाक प्रमुख सुनीता ने फंसे युवकों को भारत लाने के लिए जिला प्रशासन से की मुलाकात,

0
264

टिहरी जिले के दो युवकों के पश्चिम अफ्रीका के देश गांबिया में फंसे होने से उनके परिजन परेशान हैं परिजनों ने शासन प्रशासन से दोनों को स्वदेश लाने की गुहार लगाई है

जाखणी धार ब्लाक के विजयलाल पुत्र प्रकाशलाल निवासी गांव मोलठा पट्टी ढुङ्गमंदार दूसरा जसपाल लाल पुत्र अबल दास ग्राम माजफ पट्टी ओण प्रताप नगर निवासी हैं

यह दोनों फॅसे लोग आपस में मामा भांजा लगते हैं दोनों पश्चिम अफ्रीका के कोला विजय लक्ष्मी फजारा केराबा एवेन्यू स्थित होटल टेस्ट का लाइव रेस्टोरेंट में नौकरी करते हैं

जसपाल सन 2021 तथा विजय 2022 में पश्चिम अफ्रीका गए थे होटल का मालिक विशाखापट्टनम का रहने वाला है बीते 6 माह से होटल मालिक द्वारा दोनों लोगों के पास पोर्ट जब्त किए हुए हैं इन्हें सैलरी भी नहीं दी जा रही है पासपोर्ट और वेतन मांगने पर मलिक उनका उत्पीड़न करता है

यह फॅसे होने की जानकारी उन लोगों ने फोन से अपने परिजनों को दी उनके विदेश में फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद से परिजन परेशान हैं विजय के दो बच्चे तथा जसपाल के तीन बच्चे अपनी मां के साथ अपने गांव में रहते हैं

जाखणीधार के ब्लॉक प्रमुख सुनीता ने इन फंसे युवकों को भारत वापस लाने के लिए जिला प्रशासन से मुलाकात की और राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह दूतावासों से संपर्क कर इनको वापस लाने में मदद करें,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here