नेपाल में टिहरी के रविंद्र राणा ने इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल,देश के लिए गर्व की बात

0
211

नेपाल के रंगशाला स्टेडियम में पोखरा में संचालित इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक के क्यारी (नगुण) गांव निवासी खिलाड़ी रविंद्र राणा ने 3 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वह बीते मई माह में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियों में आए थे।

जिला पंचायत सदस्य जयवीर रावत ने बताया कि नेशनल स्पोटर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 23 अगस्त से रविवार तक इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप नेपाल में आयोजित की गई।

जिसमें क्यारी (नगुण) गांव निवासी रविंद्र राणा पुत्र भीम सिंह राणा ने 5 हजार मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। रावत ने बताया कि विषय परिस्थिति में रविंद्र ने यह मुकाम प्राप्त किया है। बचपन में ही उनकी मां का देहांत हो गया था।

यही नहीं नेपाल जाने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे। क्षेत्र के निवासी व दिल्ली में व्यवसायी विक्रम सिंह रावत ने उनकी मदद की। सरकार को चाहिए कि ऐसे होनहार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करे ताकि वह अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here