सेवा भारती द्वारा टिहरी जिले के गजा में खोला गया बाल संस्कार केंद्र,

0
130

टिहरी जिले के नगर पंचायत गजा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती द्वारा बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया है। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक गरीब और अपवंचित बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

गजा के वार्ड चार में सेवा भारती के प्रांत प्रमुख पवन ने दीप प्रज्वलित और रिबन काटकर बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया। कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिभाओं की भरमार है। ऐसे में उन्हें सुसंस्कारित बनाकर देश सेवा के लिए तैयार करना हमारा लक्ष्य है। कहा शिक्षा के साथ संस्कार जरुरी हैं, संस्कारों से ही देश को नैतिकता, चरित्रवान युवा पीढ़ी मिलेगी।

सेवा भारती एक अखिल भारतीय संस्था है,जो देश के अंदर समाज के बीच मे सेवा का कार्य चलाती है, उत्तराखंड सेवा भारती के द्वारा आज एक बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया उसे बाल संस्कार केंद्र के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार की बातें अच्छी बातें शिक्षा की बातें बच्चों को इस बाल संस्कार केंद्र के माध्यम से सिखाई जाती हैं,पहले दिन 40 बच्चों को बाल संस्कार केंद्र में आये,

आरएसएस के विभाग प्रचारक पारस, विभाग कारवाह राकेश, खंड प्रचारक मोहित कहा कि संघ हमेशा अनुशासन, राष्ट्र और समाज को सर्वोपरी रखकर आगे बढ़ता है। बाल संस्कार केंद्र में क्षेत्र के बच्चों के दैनिक जीवन को संस्कारवान बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। बाल संस्कार केंद्र संचालक राजेंद्र सिंह खाती ने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर केंद्र को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। इस मौके पर गजेंद्र खाती, दिनेश खाती, महेशपाल सिंह, गजे सिंह, लखन पाल सिंह, बलवंत सिंह, सीता नेगी, बलवंत गुसाईं, शैलेंद्र चौहान, पुलमा देवी मौजूद थे।बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन करते हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here