टिहरी झील का जलस्तर 828 rl मीटर हुआ, 830 rl मीटर तक भरने की मिली अनुमति,

0
227

टिहरी झील का जलस्तर पहुंच 828 आर एल मीटर,केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दी टिहरी झील को 830 आर एल मीटर तक भरने की अनुमति,टीएचडीसी के अधिकारियों में खुशी की लहर,जलस्तर बढाने से बिजली के उत्पादन में होगी बढ़ोतरी,

उत्तराखंड सरकार के पर्यटन व सिंचाई कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी झील भरने की अनुमति पहले 828 आर एल मीटर थी,और टिहरी झील का जलस्तर आज 828 आर एल मीटर तक पहुंच गया है, जिसे बढ़ाकर अब 830 आर एल मीटर तक टिहरी झील भरने की अनुमति दे दी है,जिससे टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी की लहर है,क्योंकि इससे अब बिजली के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी,

सतपाल महाराज ने कहा कि हमने 252 करोड़ की धनराशि टीएचडीसी से अवमुक्त करवाने के आदेश केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से दिलवाए है,और अब विस्थापित होने वाले परिवारों को पैसे मिल रहा है, और मैं स्पष्ट करना चाहता हूं जो अधिकारी विस्थापन के अंदर पैसा बांटने में देरी करेंगे, वह दंडित होंगे और उन पर कार्रवाई की जाएगी क्योंकि आज इतनी बड़ी विशाल टिहरी झील बनी है जिससे बिजली का उत्पादन हो रहा है इसके पीछे यहां के स्थानीय ग्रामीणों का बहुत बड़ी तपस्या और योगदान है जिन्होंने देश के खातिर अपने जल जंगल जमीन संस्कृति इस टिहरी झील में समा दी, इसलिए इनके विस्थापन में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और जो विस्थापितों के हिस्से का पैसा है उसको देने में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए प्रत्येक अधिकारी को मैं कहना चाहता हूं की जो इस विस्थापन के कार्य में संलग्न हैं वह कोई भी रुकावट ना डालें तत्काल पैसा अवमुक्त करें,जो 252 करोड़ विस्थापितों के लिए स्वीकृत हुआ है और उन लोगों को पैसा दे और तत्काल से इस कार्रवाई को निभाएं साथ ही टिहरी झील के किनारे तल्ला उप्पू गाव की जो समस्याएं थी उसका भी निराकरण कर दिया गया है, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने खुले हृदय मन से विस्थापितों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है, टिहरी बांध परियोजना ने ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया है, और यह बहुत बड़ा ऊर्जा का केंद्र व उर्जा का मन्दिर बना है निश्चित तौर पर विस्थापितों की समस्याओं का हाल होना चाहिए साथ ही विस्थावित परिवारों के लिए जो पैसा 74 लाख प्रति विस्थापित परिवार के लिए आवंटित करवाया है , उनको एक मुस्त रकम मिलना चाहिए साथ ही विस्थापित परिवारों से आग्रह है कि वह अपनी जमीनों की तत्काल रजिस्ट्री करवाई जिससे विस्थापन की समस्याओं में कोई व्यवधान न हो,

बाइट सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here