जल स्रोत बचाने के लिये बन्दून के ग्रामीणों ने धरना शुरू किया

0
1198

पौड़ी विधानसभा चौबटयाखाल पट्टी मल्ला बदलपुर के बन्दून गांव की है जहाँ पर गांव वासियों ने जल स्रोत बचाने के लिए धरना शुरू कर दिया है

आपको अवगत करा दूँ कि मल्ला बदलपुर में वड्डा से गवीलनी टू ताड़केस्वर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे गवीलनी के पास बन्दून गांव का पुराना व एकमात्र जल स्रोत है जो कि सड़क मार्ग के बीच में आ रहा है आज ग्राम प्रधान अंजली देवी की अगुवाई में गांव वासियो ने इसे बचाने के लिए जल स्रोत पर धरना आरम्भ कर दिया है ओर इस संबंध में अंजली देवी ने स्थानीय विधायक सतपाल महाराज को भी ज्ञापन दिया जिस पर विधायक द्वारा प्रसासन को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं

गांव वासियो का कहना है कि खरीद संस्था ने उक्त मार्ग के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नही लिवा है

ग्राम प्रधान अंजली देवी व पूर्व ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह व गांव वासियो ने प्रसासन को लिखित रूप में कहा है कि यदि फ़ौरन इस कार्य को ना रोका गया तो वे 18 जनवरी से सतपुली तहसील में अनिशिचित कालीन धरने पर बैठेंगे

दूसरी तरफ ध्यान देने वाली बात है कि सरकार द्वारा सख्त निर्देश है कि सड़क निर्माण में ब्लास्ट नही किये जायेंगे लेकिन कार्यदायी संस्था ब्लास्ट कर नियमो की जमकर ध्वजियँ उड़ा रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here