सड़क नही होने पर महिला ने कड़कती ठण्ड में खेत मे दिया बच्चे को जन्म।

0
369

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के मालूपाती गाँव में सड़क ना होने की वजह से महिला को कड़कड़ाती ठंड के बीच खेत मे ही शिशु को जन्म देना पड़ा। गिरीश गोस्वामी की पत्नी संगीता देवी को शुक्रवार शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई। पैदल चलने की स्थिति ना होने पर गाँव के लोग संगीता को डोली में बिठाकर कर 4 किलोमीटर दूर चौना गाँव के लिए रवाना हुए। ताकि वहां से सड़क के जरिये प्रसव पीड़िता को मुनस्यारी अस्पताल लाया जा सके। लेकिन मार्ग में ही प्रसव पीड़िता को तेज दर्द शुरू होने लगा। जिसके बाद उसे फन्या नामक स्थान पर डोली से उतारकर खेतों में रखा गया। संगीत ने माईनस 3 डिग्री तापमान में खेत के बीच ही नवजात को जन्म दिया। प्रसव के बाद परिजन जच्चा और बच्चा को डोली में बिठाकर वापस अपने गांव की ओर चले गए। दोनों ही फिलहाल खतरे से बाहर है।

जहां आज भी सड़क तक पहुंचने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here