चिन्यालीसौड़ में मिला कोरीना वाइरस सस्पेक्टेड मरीज

0
761

उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में,कीनिया से घर लौटे एक गांव के युवक को कोरोना वायरस के सस्पेक्टेड होने के शक मे चिन्यालीसौड़ सीएचसीजी के डॉक्टरों ने एक युवक को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया और युवक के वारे मे जानकारी जुटाई, परन्तु युवक द्वारा एयरपोर्ट मे किसी भी जांच के रिपोर्ट न बताने पर डॉक्टरों ने सीएमओ कार्यालय में वस्तु स्थिति से अवगत करवाया जिस पर सीएमओ कार्यलय द्वारा जिला अस्पताल से एम्बुलेंस भेजकर युवक को एम्स श्रषिकेश भेज दिया है

युवक के बारे मे जांच पडताल की जा रही है युवक गोरण(कावागढी) का महिपाल सिंह 32 पुत्र हिम्मत सिंह कीनिया में होटल में नौकरी करता है, और जो 16 मार्च को दिल्ली में एयरपोर्ट में पहुंचा और 17 मार्च को चिन्यालीसौड़ पहुंचा और रात्रि में चिन्यालीसौड़ मे अपने किराए के कमरे में ठहरा।चिन्यालीसौड़ मे युवक के बच्चे पढाई करते है, परन्तु आजकल स्कूलों में छुट्टी होने के कारण उसके बच्चे गांव में है। 18 मार्च को युवक गांव जाने के लिए चिन्यालीसौड़ बाजार आया और गले में, दर्द और खांसी जुकाम की शिकायत पर एक निजी क्लिनिक मे गया और डॉक्टर से दवाई मांगी, डा ने मरीज के बारे मे जानकारी ली और सीएचसी चिन्यालीसौड़ के प्रभारी से मामले की जानकारी दी, जिस सीएचसी प्रभारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मरीज को अस्पताल बुलाया और मरीज की हिस्ट्री खंगालने शुरू की परन्तु युवक काफी घबराया हुआ था, जिससे सही जानकारी नहीं दे पाया जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस बुलाकर युवक को एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here