टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स में कोरीना वाइरस के कारण पर्यटकों में आई कमी

0
790

video
play-sharp-fill
कोरोना वायरस को लेकर जहां देश दुनिया के सभी लोग घबराए हुए हैं वही अब दिल्ली हरियाणा पंजाब के पर्यटक पहाड़ों की तरफ एकांत जगह पर रुख कर रहे हैं और दिल्ली से आए पर्यटक टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले रहे हैं , क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी करके निर्देश दिए है कि जनता को भीड़-भाड़ वाले इलाके से बचा जाए और एकांत में रहने की कोशिश करें और साथ ही हाथ मिलाने से बचें,ओर मास्क,सनटाइजर का उपयोग करें जिससे कोरोना वायरस की रोकथाम हो सके

दिल्ली के फरीदाबाद से आए पर्यटक पुनीत बर्मा ने बताया कि कोरीना वाइरस को लेकर दिल्ली में दिक्कतें है, लेकिन टिहरी में आकर यहां पर ऐसी कुछ दिक्कते नही दिखी हम अपने साथ मास्क, सन टाइजर लेकर आये थे , ओर यहां पर कोरीना वायरस से बचने के लिए वोट यूनियन होटल आदि सभी जगहों पर सुरक्षा के पूरे उपाय किए गए हैं हमने टिहरी झील में आकर वाटर स्पोर्ट्स का खूब आनंद लिया और यह एक ऐसी जगह है जहां पर सरकार को इसे और विकसित करना चाहिए क्योंकि यह अपने आप में बहुत ही सुंदर जगह है यह पर सब बढ़िया लग रहा है,

वोट यूनियन के अध्यक्ष लखबीर चौहान ने कहा कि कोरीना वायरस को लेकर वोट व्यवसाय पर असर तो पड़ा है लेकिन पर्यटक चाहे तो यहां पर वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने बिना हिचक आ सकते हैं क्योंकि वोट यूनियन की तरफ से कोरीना वायरस से बचने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है और जिला प्रशासन के द्वारा भी यहां पर कोरीना वायरस को लेकर सतर्क है और जो भी पर्यटक बाहर से आ रहे है उन पर थोड़ा सा शक होने पर उनका पूरा चेकअप किया जा रहा है, क्योंकि पहाड़ों में लगभग लोग एक साथ कम रहते हैं इसलिए यहां पर कोरीना वायरस के फैलने की संभावना भी कम रहती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here