टिहरी के नवनियुक्त तेज तर्रार जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने चार्ज संभालते ही अधिकारियों की ली बैठक

0
2068

टिहरी जिले के नवनियुक्त डीएम मंगेश घिल्डियाल ने विधिवत चार्ज संभलते ही,सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली,

video
play-sharp-fill
और सभी को कोरोना से सम्बंधित कार्यों में गंभीरता से कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।

टिहरी जिले के नवनियुक्त डीएम मंगेश घिल्डियाल रविवार शाम टिहरी कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोषागार में विधिवत चार्ज संभाला और अधिकारियों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव अभियान की जानकारी ली। डीएम ने सीएमओ से चेक पोस्ट पर तैनात सभी डॉक्टरों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। खाद्य आपूर्ति अधिकारी को क्वारंटाइन सेंटर में खाने का मेन्यू उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने युवा कल्याण अधिकारी से सवाल किया कि उन्होंने अभी तक वॉलेंटियर की तैनाती क्यों नहीं की है। अगर अचानक से संस्थागत क्वारंटाइन में लोगों की संख्या बढ़ जाती है,तो वॉलेंटियर की जरूरत पड़ेगी। बैठक में एसएसपी डॉ योगेंद्र सिह रावत आदि मौजूद रहे।नवनियुक्त जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के सभी होटलों में यात्रियों के रहने की क्षमता का ब्योरा उपलब्ध कराए। उन्होंने बाहर से आने वाले प्रवासियों और कोरोना पीड़ित मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकालने के लिए बीडीओ को हटाकर एसएसपी को को कॉन्टेक्ट हिस्ट्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।प्रवासियों के लौटने के बाद टिहरी जिले में भी कोरोना का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। जिले में अबतक नौ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से आठ मरीजों को नई टिहरी सुरसिंघधार कोविड सेंटर में भर्ती कर दिया गया है, जबकि एक का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश(एम्स) में इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि जिले में पाए गए सभी संक्रमित सभी प्रवासी 17 से 19  मई के दौरान महाराष्ट्र से हरिद्वार ट्रेन और बस से पहुंचे थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here