माता मंगला जी के जन्म सप्ताह पर श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विष्वविद्यालय के कुलपति ने जौल गांव में शाल वितरण कार्यक्रम किया

0
592

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विष्वविद्यालय के कुलपति डा0पी0पी0 ध्यानी द्वारा गोद लिये गये श्रीदेव सुमन जी की जन्मस्थली जौल गांव को आदर्ष गांव बनाने हेतु कवायत शुरू कर दी गयी है।

माता मंगला जी के जन्म दिन पर कार्यक्रमकुलपति द्वारा आज बुधवार को जौल गांव में पहुंचकर माता मंगला जी, हंस फाउंडेषन के जन्म सप्ताह के षुभ अवसर पर स्वंय तथा उनकी पत्नी श्रीमती रेनू ध्यानी के द्वारा गांव की महिलाओं तथा अन्य जरूरत मन्दों को षाॅल वितरण किया गया। कुलपति द्वारा बताया गया कि हंस फाउंडेषन द्वारा जौल गांव के लिये तथा जरूरतमन्दों को देने हेतु विष्वविद्यालय को षाॅल उपलब्ध करायी गयी थी, जिसको आज जौल गांव में महिलाओं को तथा अन्य जरूरतमन्दो को वितरित किया गया। समस्त ग्रामवासियों द्वारा माता मंगला जी का आभार किया गया और उनकी दीर्घायू की कामना की गई।

विष्वविद्यालय द्वारा गांव को गोद लिये जाने के बाद से ही कुलपति डा0 पी0पी0ध्यानी लगातार गांव के व्यक्तियों से सीधे सम्पर्क साधे हुये हैं, कुलपति गांव में हर सुविधओं को उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत हैं। हाॅल ही में कुलपति द्वारा गांव में कोविड 19 के चलते गांव में कभी मास्क वितरण, तो कभी सनिटाईजर वितरित, तो कभी आयुर्वेद विष्वविद्यालय के कुलपति डा0 सुनील जोषी से वार्ता कर गांव में प्रति व्यक्ति को प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु आयुश रक्षा किट का वितरण करवाया गया।

कुलपति डा0 पी0पी0ध्यानी द्वारा बताया गया कि श्रीमती सुधा बडोनी, महिला मंगल दल, जौल गांव द्वारा विष्वविद्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि गांव में कुर्सी, दरी न होने के कारण गांव को आय दिन काफी परेषानियों का सामना करना पड़ता है तथा किराये पर अन्य जगह से समय समय लिया जाना होता है। कुलपति द्वारा विषेश रूप से संज्ञान लेते हुये आज ही विष्वविद्यालय के ओर से 25 कुसीयां तथा एक दरी महिला मंगल दल, जौल गांव को उपलब्ध करायी गयी। जिसके लिये गांववासियों द्वारा तहदिल से कुलपति डा0 पी0पी0ध्यानी का तथा विष्वविद्यालय का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में कुलदीप सिंह नेगी, निजी सचिव, कुलपति, सुधा बडोनी अध्यक्ष महिला मंगल दल, सुन्दरी देवी, षैला देवी, जषोदा देवी, लक्ष्मी देवी, कान्ता देवी, कुसुम देवी, बसन्ती देवी, दिपी उनियाल, विनोद बडोनी, अमित सजवाण, रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here