पैसेंजर ट्रेन की बोगी में आग लगाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

0
274
रेलवे स्टेशन के मेला प्लेटफार्म पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन की बोगी में आग लगने के मामले का जीआरपी और आरपीएफ ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
एएसपी जीआरपी मनोज कत्याल ने गुरुवार शाम रेलवे स्टेशन परिसर स्थित आरपीएफ कार्यालय में बताया कि सीसीटीवी फुटेज में 27 नवंबर को दिल्ली-ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार से आठ की तरफ जा रही थी। इसी दौरान एक युवक पिछले डिब्बे में चढ़ता दिखाई दिया।
प्लेटफार्म आठ और छह में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो वही व्यक्ति पैसेंजर ट्रेन के पिछले दरवाजे से उसी कोच से उतरता दिखाई दिया, जिसमें घटना हुई थी। इस बीच रेलवे प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि बीते दो तीन दिनों से लगातार ट्रेनों की सीट काटने की घटना हो रही है।
इस पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम को संबंधित की धरपकड़ के लिए लगाया। संबंधित व्यक्ति को हावड़ा से आने वाली दून एक्सप्रेस के एस-तीन कोच में रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से ब्लेड, पेट्रोल का डिब्बा, पेट्रोल में भीगे दो कपड़े की कतरन, एक माचिस और सीसीटीवी फुटेज में पहने कपड़े बरामद किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here