देवप्रयाग के डोबरी गांव में करंट लगने से महिला व बकरी की मौत

0
478

टिहरी जिले के देवप्रयाग तहसील के अंतर्गत डोबरी गांव में 55 वर्षीय संता देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह बकरी चराने खेतों की ओर गई हुई थी। अचानक उनकी बकरी हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई। बकरी को बचाने के लिए जैसे ही संता देवी ने हाथ लगाया, तो वह भी करंट की चपेट में आ गई ग्रामीणों ने बिजली बिभाग पर आरोप लगाया है कि बिजली का खंभा टेढ़ा होने से उसके तार नीचे झूल रहे थे, जिस कारण महिला करंट की चपेट में आई। बिजली बिभाग की लापरवाही से महिला की जान चली गई है। इसके बारे में 10 दिन पहले सूचना भी दे दी गई थी, मगर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। बिजली बिभाग के अधिकारियों के आने के बाद ही शव को उठाया जाएगा बिजली बिभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है,देवप्रयाग थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने कह कि ग्रामीणों की ओर से बिजली के अधिकारियों से वार्ता चल रही है। अगर ग्रामीणों की तरफ से शिकयत आएगी तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here