प्रतापनगर में डी एम टिहरी ने जनता दरवार में सुनी ग्रामीणों की समस्याये

0
483


जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम ने विकासखण्ड मुख्यालय पंहुचकर बहुद्देश्य शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का निरीक्षण किया इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने शिविर में आयोजित जनता दरबार में क्षत्र की समस्याओं को सुना। शिविर में आयोजित जनता दरबार में कुल 58 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें से 35 का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर निस्तारण के निर्देश दिये है। जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें पीएमजीएसवाई, लोनिवि, पेयजल, समाज कल्याण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित थी। विकासखण्ड प्रातापनगर में पीएमजीएसवाई की खराब स्थिति पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित करने के निर्देश दिये है जिसमें राजस्व, विकास विभाग तथा पीएमजीएसवाई के अधिकारी संयुक्त रुप से पीएमजीएसवाई की विकासखण्ड की समस्त सड़कों का संयुक्त निरीक्षण कर कार्यो में गति लाने का प्रयास करेेगी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अठल आयुषमान योजना के तहत 20 गोल्डन कार्ड, 05 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 35 सामान्य ओपीडी, 14 आॅख रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण, 57 रोगियों को आयुर्वेदिक दवा वितरण एवं परामर्श तथा 77 रोगियों को हौम्योपेथिक दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके आलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा 25 विद्यवा पेेंशन, 20 वृद्वावस्था पेंशन तथा 15 विकलांग पेंशन फार्म भी लाभार्थियों को उपलब्ध कराये गये। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। बहुद्देश्य शिविर में जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 58 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें ग्राम थाल के पारेश्वर राणा ने पीमजीएसवाई गल्याखोत की रेखा देवी ने गौरा देवी कन्याधन योजना, बौंसाडी की बचनी देवी ने वृद्वावस्था पेंशन, धीरेन्द्र सिंह महर ने माजफ-घोल्डयाणी मोटर मार्ग का रुका हुआ निर्माण कार्य चालू करवाने एवं मुआवजा वितरण, खोलगढ के राजपाल पंवार ने राजीवगाॅधी नवोदय आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्यो में गति लाने, सदस्य क्षेत्र पंचायत अनिता देवी ने क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन को ठीक करवाने,
पूरण सिंह रावत ने प्रातापनगर बाजार से विकासखाण्ड मुख्यालय तक सीसी मोटर मार्ग निर्माण व मैरिया पानी में क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन व टेंक को बनवाने, महावीर सिंह पंवार ने प्रातपनगर से
़ऋषिकेश तक यातायात सुविधा उपलब्ध कराने, धीरेन्द्र सिंह महर ने प्रतापनगर पेयजल पंम्पिग योजना से माजफ बाजार व एससी बस्ती माजफ को जोडने, जसपाल सिंह पंवार ने जलकूर पम्पिंग
योजना से सकन्याली व मरोडा को जोडे जाने, सदस्य क्षेत्र पंचायत पुरुषोत्तम सिंह ने खोलगढ़ में पुराने विद्युत पोल व लाईन को बदलने, विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय प्राथमिकत विद्यालय प्रातपनगर
की झीर्ण-शीर्ण हालत को ठीक करवाने, ग्राम रैका के राकेश राणा ने लम्बगाॅव-कडियालगाॅव-रैका मोटर मार्ग के रुके निर्माण कार्यो को प्राथमिकता से चालू करवाने, विजेन्द्र सिंह राणा ने
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओणालगाॅव में गणित विषय के अध्यापक की तैनाती, ग्राम रोणिया की हर्षी देवी ने शौचालय सम्बन्धि भुगतान न किये जाने के अलावा अन्य शिकायतकर्ताओं
द्वारा भी अपनी फरियादें जिलाधिकारी के सम्मुख रखी जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, एसडीएम रजा अब्बास, डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी, ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप चन्द रमोला, बीडीओ बैजंती प्रसाद बहुगुणा, एसीएमओ डाॅ मनोज जैन
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ पीएस रावत, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, ईई लोनिवि केएस नेगी, जीएस डीआईसी महेश प्रकाश, डीईओ बैसिक एसएस बिष्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम, डीपीओ संदीप अरोड़ा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here