प्रधानमंत्री ने सीएम त्रिवेंद्र और कृषि मंत्री सुबोध को दिया अवार्ड

0
410

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी-2 वर्ष 2017-18 का कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किया है। कर्नाटक के तुमकुर में आज आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने यह अवार्ड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को प्रदान किया।

प्रथम पुरस्कार के तहत प्रदेश को पांच करोड़ रुपये की धनराशि भी दी गई। समारोह में राज्य के दो प्रगतिशील किसानों, कपकोट की कौशल्या और भटवाड़ी के जगमोहन राणा को भी सम्मानित किया गया।

प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के पात्र लाभार्थियों की संख्या 8.38 लाख है, जिनमें से 6.84 लाख कृषक लाभान्वित किए जा चुके हैं। कृषि यंत्रीकरण के तहत अब तक 755 फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किए जा चुके हैं। साथ ही प्रदेश में हिल सीड बैंक की परियोजना शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कृषि कर्मण पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here