कैमरे में कैद हुए चार स्नो लेपर्ड,

0
525

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गोरी घाटी में वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) के कैमरे में इन एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला जब चार हिम तेंदुआ (स्नो लेपर्ड) यह हिम तेंदुआ लगभग तीन हजार मीटर से ऊंची जगहों पर देखे जाते हैं।

इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने इन्हें लुप्तप्राय जानवर की श्रेणी में रखा है। । यह संस्था हिम तेंदुआ के संरक्षण के लिए राज्य में काम कर रही है। अवैध शिकार और उनके रहने वाले इलाकों में आ रही कमी के कारण हिम तेंदुआ के अस्तित्व पर खतरा आ गया हैं। पिछले साल गंगोत्री नेशनल पार्क में देखे गए एक हिम तेंदुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेस के एक अधिकारी ने शेयर किया था। गंगोत्री नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर एनबी शर्मा ने बताया था कि वीडियो को आईटीबीपी के एक अधिकारी ने शूट किया था। वह हिम तेंदुआ चार हजार मीटर की ऊंचाई पर देखा गया था।

बन बिभाग की नियमावली में है कि कभी भी बिलुप्त जानवर की लोकेशन को न बताया जाए,ताकि शिकारी को पता न चले कि यह जानवर किस जगह में मिलते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here