टिहरी की ऑपरेशन स्माईल टीम ने लापता बच्चें को ढूंढ निकाला,

0
372

ऑपरेशन स्माईल टीम जनपद टिहरी गढवाल द्वारा 16 वर्ष के बालक सौरभ शर्मा को 04 दिन के अथक प्रयासों के बाद उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया लापता बालक सौरव शर्मा पुत्र दौलत शर्मा के परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया

DG उत्तराखण्ड अशोक कुमार क़ानून एवं व्यवस्था की पहल पर तथा एसएसपी टिहरी गढ़वाल डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत व नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी टिहरी के निर्देशन* में आज दिनॉक 2 7/01/2020 को *ऑपरेशन स्माइल 2* द्वारा बालक सौरभ शर्मा पुत्र दौलत शर्मा उम्र 16 वर्ष निवासी गांव बसंतपुर गोचर जनपद चमोली जो कि दिनांक 24/01/2020 समय 5:10 बजे operation smile team जीआरपी जनपद हरिद्वार वह रेलवे चाइल्ड लाइन को प्लेटफार्म नंबर दो पर लावारिस अवस्था में घूमता हुआ मिला जिसे उक्त टीम द्वारा राजकीय बाल गृह रोशनाबाद में प्रविष्ट करा गया जिसे ऑपरेशन स्माइल टीम

जनपद टिहरी गढ़वाल में तैनात कॉन्स्टेबल 329 नापू मनोज शर्मा व कॉन्स्टेबल 58 सुनील व महिला कांस्टेबल कोमल व महिला कॉन्स्टेबल किरण के 4 दिन के चले अथक प्रयासों के द्वारा गूगल सर्च व फोन कॉल के माध्यम से गोचर पुलिस चौकी की सहायता से इसके परिजनों से संपर्क किया गया बालक सौरव शर्मा के पिताजी दौलत शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 8755613680 है उन्होंने बताया की है मेरा पुत्र है जिसे मैं दो-तीन दिन से ढूंढ रहा हूं आस-पड़ोस रिश्तेदारी मैं काफी तलाश की जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी और मैं अपने लड़के के बिना काफी परेशान था आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद मैं इसे लेने हरिद्वार आ रहा हूं बालक सौरव शर्मा को आज दिनांक 27/1/2020 *उसके पिता दौलत शर्मा के सकुशल सुपुर्द किया गया दौलत शर्मा अपने पुत्र को देखकर भावुक हो गए और रोते हुए उत्तराखंड पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद किया*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here