टिहरी डेम के पीएसपी पर पडा कोरोना का असर, मजदूरों ने किया काम बंद

0
1618

कोरोना वाइरस विश्व महामारी बन चुका है इसके कोरोना संक्रमण का असर टिहरी बांध परियोजना पर भी पड़ा है। टीएचडीसी द्वारा पीएसपी (पंप स्टोरेज प्लांट) परियोजना का निर्माण करवाया जा रहा था जिसे कोरोना वाइरस के चलते फिलहाल बंद कर दिया गया है जिससे मजदूरों में कोरोना संक्रमण न फैल सके,वर्तमान में टिहरी से 5.90 मिलियन और कोटेश्वर से 2.5 मिलियन यूनिट की उत्पादन हो रहा है। टीएचडीसी प्रबंधन ने 1000 मेगावाट की द्वितीय चरण की परियोजना पीएसपी का काम बंद कर दिया है। टिहरी बांध परियोजना के टिहरी बांध 1000 मेगावाट और कोटेश्वर बांध से 400 मेगावाट इन दोनों से इस मौसम में 10-11 मिलियन यूनिट की डिमांड आती थी, लेकिन कोरोना के चलते कंपनियां, बाजार आदि बंद होने से बिजली की खपत कम हो गई है। टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक वीके बडोनी का कहना है कि पावर हाउस से लेकर अन्य उपकरणों, वाहनों का पूरी तरह से सैनिटाइजर किया जा रहा है। मजदूरों को भी खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। मजदूरों की सुरक्षा को देखते हुए पीएसपी का काम बंद कर दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here