दिल्ली से चम्बा तक पैदल चलकर पहुंचे युवक को किया गया क्वारंटाइन ,

0
816

टिहरी-कोरोना वायरस संक्रमण के बीच एक युवक के दिल्ली से चंबा पैदल पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग/जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन द्वारा युबक को जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन कर दिया गया है ओर जानकारी ली जा रही है कि यह दिल्ली से चम्बा के बीच किस-किस से मिला,और कहां-कहां रुका,

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में संदिग्धों पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। ओर रात को एक युवक दिल्ली से टिहरी जिले के चंबा पहुंच गया।चम्बा में पुलिस और डॉक्टर के एक टीम बाहर से आ रहे लोगो का थर्मल टेस्ट करके उसकी पूरी हिस्ट्री नोट की जा थी है

इस दौरान यह युवक चम्बा में पुलिस और स्वस्थ बिभाग की टीम की नजर में आ गया और टीम ने इससे पूरी हिस्ट्री खंगाली तो युवक रविंद्र सिंह पुत्र जेठू सिंह ने बताया कि में टिहरी जिले के चम्बा के पास बोर गांव जोलंगी थाना नई टिहरी का रहने वाला हु । ओर में 15 दिन पहले पंजाबी बाग दिल्ली से बिना पास के कभी पैदल चलकर और तो कभी लिफ्ट मांगकर चंबा पहुंचा हु,रविन्द्र ने कह कि मेरी माता की तबियत बहुत खराब है इस इसलिए पैदल ही चला,फिलहाल, युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है और एहतियातन इसे जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here