गैस उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे है सिलेंडर के अधिक दाम,ओर न ही तोल के दिए जा रहे है सिलेण्डर

0
756

एक्सकुलुसिव वीडियो टिहरी जहाँ कोरोना से बचने के लॉक डाउन चल रहा है और अति आवश्यक सेवाएं सुचारू है अति आवश्यक सेवाएं इसका किस तरह से फायदा उठा रही है इसकी बानगीं 17 अप्रैल 2020 को देखने को मिली जब नई टिहरी से इण्डेन गैस सिलेंडर की यूटिलिटी गाड़ी बौराड़ी से होते हुए पांगर से बालमा,भटकोटी, ज्ञानसू, पाटा नवाघर ,सागवान गांव ,कोलधार,चामनी, दिवाड़ा तक गैस वितरण करने लिए जाते समय पांगर खाल ज्ञानसू मार्ग पर गैस आपूर्ति का वाहन प्रतिमाह की तरह आया, ओर गैस वितरण करते समय उपभोक्ताओं को एक सिलेंडर 830 रुपये में विक्रय किया गया जिसकी रसीद भी नही दी गई, जिसपर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई ओर कह की ज्ञानसू मार्ग पर गैस की कीमत लगभग अधिकतम 790 से 795 रुपए के आस पास है और गैस सिलेंडर भी बिना तोल के दिया जा रहा है गैस वितरण करने वाले सप्लायर प्रति सिलेंडर पर लगभग 30 से 40 रुपये अधिक वसूल रहे है,

video
play-sharp-fill

प्रवीण चमोली द्वारा जब अपना सिलेंडर ज्ञानसू के पास दुकान में तराजू में तुलवाया गया तो सिलेंडर का वजन 26 किलोग्राम पाया । उसके पश्चात विरोध करने बाद गैस वाहन में सप्लायर द्वारा दूसरा सिलेंडर तोल के दिया गया । जिसका वजन 29.2 निकला ।

साथ ही गैस सप्लायर द्वारा लोगो से गैस सिलेंडर से अधिक वसूले रुपये को वापस देने की जहमत तक नही उठाई और सीधे चले गए,ग्रामीणो ने माग की है कि उपभोक्ताओं से अधिक वसूले गए रुपये वापस दिलाया जाय,ओर नाप के सिलेण्डर दे,साथ सिलेण्डर वाले वाहन के समीप खुद ही धूम्रपान करके नियमो का उल्लंघन कर रहे है

इन गावो में सिलेण्डर के वाहन लगवाने की स्वीकृति 2008 में कुलानंद चमोली ने जिलाधिकारी सौजन्या से करवाई, तब से 2008 से लगातार इन गावो में गैस सिलेंडर वितरण हो रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here