महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पति सास ससुर को भेजा गया जैल

0
623

Corona preventive detention Center न होने से टिहरी जेल में भेजा गया महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पति सास ससुर को,

पिपोला गांव निवासी जीत सिंह की पत्नी वंदना की बीती 21 अप्रैल को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मृतका के पिता लक्ष्मी नाथ ने राजस्व पुलिस में अपनी बेटी वंदना की मौत के मामले में वंदना के पति जीत सिंह उसके पिता कृपाल सिंह और मां राजेश्वरी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

21 अप्रैल को पिपोला गांव निवासी महिला वंदना की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में मृतका के पिता लक्ष्मी नाथ ने राजस्व पुलिस में मृतका के शिक्षक पति जीत सिंह और उसके माता राजेश्वरी व पिता किरपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया इसके बाद इन तीनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करके 14 दिन की 304 बी 498 ए 120 ब आइपीसी 3 दहेज की धारा के तहत रिमांड पर जेल बेजा गया

राजस्व पुलिस जब उन्हें लेकर नई टिहरी जिला कारागार में पहुंची तो जिला कारागार प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए तीनों को जेल में रखने से मना कर दिया।

जिला कारागार अधीक्षक एसएस राणा ने कहा कि उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए किसी भी बाहर के कैदी को जेल में नहीं रखा जाएगा। कैदियों की सुरक्षा के लिए यह निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक कारागार उत्तराखंड ने 22 अप्रैल को पत्र आया है जिसमे हमे बाहर से आने वाले नए कैदियों को रखने के लिए मना किया गया ओर इस जेल ने कैदियों को रखने की छमता 150 है और इस जेल में छमता से अधिक164 कैदी रह रहे है और इनको कोरोना से संक्रमण न हो इसके लिए अपर पुलिस महानिदेशक कारागार उत्तराखंड ने नए कैदियों के लिए Corona preventive detention Center बनाने के आदेश दिए है साथ ही छोटे जनपदों में 50 क्षमता और बड़े जनपदों हेतु 100 से 200 की छमता (महिलाओं हेतु अलग बेरिक )अलग से चिन्हित कर नियमानुसार घोषित करें

पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाता है तो उसे एक माह तक कोरना प्रीवेंटिव डिटेंशन सेंटर में रखा जाए तत्पश्चात कोरोना वाइरस से पीड़ित ना होने पर ही उसे जेल में शिफ्ट कराया जाए

उसके बाद एसडीएम फिंचाराम चौहान जेल पहुंचे ओर तीनों आरोपितों को जेल में भेजने के निर्देश दिए। और तीनों को जेल में दाखिल करवाया।

जिला प्रशासन द्वारा अभी तक Corona preventive detention Center नही बनाया गया ओर इन तीन आरोपियों को टिहरी जेल में भी रखा गया है जहाँ पहले से ही 164 कैदी रह रहे है,

जेलर से बाद में इन तीनों को जेल में रखने के बारे में पूछ गया तो उनका कहना था कि अभी Corona preventive detention Center नही बना है जल्दी ही यहां सेंटर बनाया जाएगा तो इनको वह शिफ्ट कर दिया जएगा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here