प्रेग्नेंट नर्स मोनिका व पति हरीश को सलाम, जो कोरोना काल से लेकर अभी तक डटी हैं मरीजों की सेवा करने में,हर जगह हो रही है प्रसंशा,

0
834

टिहरी जिला अस्पताल बौराड़ी में नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत युवा दंपति मोनिका ओर हरीश तिवाड़ी की है मोनिका 7 माह की प्रेग्नेंट है मोनिका पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रही है मोनिका गायनी विभाग के कार्यरत है और हरीश इमरजेंसी विभाग में कार्यरत है मोनिका के पति हरीश तिवारी जौलीग्रांट के रहने वाले हैं. ये दोनों जिला अस्पताल बौराड़ी में तैनात हैं. दोनों पति-पत्नी लॉकडाउन के बाद से लगातार अपनी सेवाएं मरीजों को दे रहे हैं.

मोनिका का कह कि कोरोना संक्रमण काल में मेडिकल कर्मचारियों की जिम्मेदारी सबसे अधिक है इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि वो अपनी ड्यूटी करके मरीजों की सेवा करेंगी.

हरीश तिवारी का कह कि उनके माता-पिता ने उनके इस फैसले का शुरू में विरोध किया था और कहा था कि होने वाले बच्चे और उनकी सेहत के लिए वो छुट्टी लेकर घर आ जाएं. लेकिन हमने कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में पहले अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देने का फैसला किया.ओर ड्यूटी कर रहे है

जबकि सरकार की गाइड लाइन में साफ लिखा गया है कि जो भी महिलाएं प्रेग्नेंट हैं वह सर्विस के दौरान अवकाश ले सकती हैं परंतु मोनिका ने अवकाश लेने की जगह नौकरी को प्राथमिकता दी जिस कारण आज मोनिका और उसके पति हरीश की हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है जगह-जगह तारीफे हो रही हैं कि इन नर्सिंग स्टाफ के युवा दंपति ने कोरना काल से लेकर अब तक मरीजों की सेवा देकर अपना फर्ज निभाया,

video
play-sharp-fill
दोनों एक ही शिफ्ट में अपनी ड्यूटी अस्पताल में करें हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here