चम्बा,अंजली के हत्यारों को फांसी देने के मांग

0
760

टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक में विवाहिता की हत्या मामले में पुलिस जांच में जुटी है. चंबा ब्लॉक के देवरी मल्ली गांव में अंजलि नाम की विवाहिता का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद युवती के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया था.ओर चंबा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंजलि के पति गिरीश तिवारी और सास को जेल भेज दिया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया.उसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अंजली के माता-पिता, भाई और बहन ने पुलिस अधिकारी के सामने अपने बयान दर्ज कराये हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. साथ ही पति को फांसी दी जाये, जिससे कि भविष्य में भी किसी गरीब की लड़की के साथ ऐसा जघन्य अपराध न हो सके.

अंजली की बहन मनीषा ने बताया कि अंजली का पति उस पर शक करता था. जिस कारण वह उसके साथ मारपीट भी करता था. साथ ही उसकी तरफ से शादी के बाद भी दहेज की मांग की गयी. वहीं, अंजलि के भाई ने कहा कि अंजलि की मौत के दिन उसने भी उसने अपनी बहन के साथ वीडियो कॉल के जरिए बात की थी. जिनमें अंजलि ने बताया कि उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर दबाव बना रहे हैं.
वही विवेचना करने वाली अधिकारी सीओ जूही मनराल ने कह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी,ओर मोत के कारणों के गहनता से जानकारी जुटाई जा रही है

टिहरी गढ़वाल के जिला पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस मामले में दो नामजद पति गिरीश तिवारी और सास को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने का कि हमारी तरफ से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही 

video
play-sharp-fill

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here