चंबा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मालू के पत्तियों से बना रहे है पत्तल,हर जगह हो रही है प्रंसशा

0
1099

टिहरी जिले के नगर पालिका चंबा में कार्यरत अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा पर बने हुए हैं। उनके द्वारा मालू के पत्ते बनाए जा रहे हैं जिसकी सराहना हर तरफ की जा रही है।

आपको बता दें कि शांति प्रसाद जोशी कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति है ।ओर शांति प्रसाद जोशी अभी 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन पर हैं। इससे पहले वह देहरादून जब रेड जोन में था तब यह देहरादून से चंबा आए थे उसके बाद अभी तक वह होम क्वॉरेंटाइन पर है

अब होम क्वॉरेंटाइन पर है ओर खाली समय का सदुपयोग करके मालू के पत्ते से पत्तल बना रहे हैं उनका कहना है कि मालू के पत्तों का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए प्लास्टिक,थर्मल के पत्तल से प्रदूषण खराब होता है। ओर मालू के पत्ते से पत्तल के प्रयोग करने से हमारी पहाड़ की संस्कृति भी बच सकती है।

video
play-sharp-fill

पुराने समय मे ग्रामीण इलाकों में शादी व अन्य कार्यक्रमों में मालू के पत्तियो से पत्तल बनाये जाते थे जिनका उपयोग थाली की जगह लाया जाता था,लेकिन भौतिक वाद के चलते सब इससे दूर होते जा रहे है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here