भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सरकार जगाओ अभियान के अंतर्गत साँसद माला राज लक्ष्मी शाह को सौंपा ज्ञापन

0
271

देहरादून भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल में सरकार जगाओ अभियान के अंतर्गत आज टिहरी सांसद राजलक्ष्मी शाह के आवास पर ज्ञापन देते हुए उन से अनुरोध किया कि वे उत्तराखंड के सभी श्रमिक संगठनों की समस्याओं को इस ज्ञापन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएं और उनसे हमारी बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रयास करें!

ज्ञात हो कि उक्त 21 सूत्रीय ज्ञापन / मांग पत्र जिसने भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड के विभिन्न संगठनों व यूनियनों के 22260 कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र दिया गया।

मांग पत्र देने वालों में प्रतिनिधी मंडल में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष आदर्श सकलानी, प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव बिश्नोई एवं आशा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरती थापा, प्रदेश महामंत्री (आशा स्वास्थय) ललितेश विश्वकर्मा, टीएचडीसी से जयंतीलाल, एलआईसी से प्रवीण ममगांई, वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इण्डिया के प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता एवं जिला कार्यालय मंत्री राम चंद्र खंडूड़ी सहित अन्य कार्यकर्ता एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में सांसद महोदया से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए ज्ञापन दिया!

लोकप्रिय सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने आश्वासन दिया कि वे भारतीय मजदूर संघ की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी बात माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी तक अवश्य पहुंचाएंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here