सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी का गौरव बना हाई स्कूल में उत्तराखंड टॉप

0
736

टिहरी उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में नई टिहरी विद्या मंदिर के छात्र गौरव सकलानी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर जनपद सहित माता-पिता का नाम रोशन किया है। गौरव ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। गौरव के पिता कीर्ति दत्त सकलानी स्वजल में संविदा पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। माता रीना देवी गृहणी हैं। गौरव दो भाई-बहिन हैं। बहिन गौरव से बड़ी हैं। गौरव ने इस सफलता के पीछे उनके गुरूजनों व माता-पिता का हाथ है। साथियों के सहयोग भी उनके साथ रहा। सफलता के नियमित व कड़ी पढ़ाई के साथ ही सोशल मीडीया से दूरी बनाये रखी। सोशल मीडीया का यदि उपयोग किया भी तो अपनी पढ़ाई को मजबूत करने में उपयोग किया। सोशल मीडीया को उन्होंने पठन-पाठन में बाधक तो बताया, लेकिन कहा की दृढ़ इच्छा शक्ति से इसे अपने हित में भी प्रयोग किया जा सकता है। इंजीनिरिंग में जाने की गौरव ने इच्छा जताते हुये कहा कि आईआईटीयन बनना चाहते हैं। इंजीनियरिंग की मदद से देश सेवा करना चाहते हैं। इस मौके पर माता-पिता ने कि गौरव लगातार तीन-चार घंटे दिन में अपनी पढ़ाई करता था। नियमित व संयमित पढ़ाई ने सफलता पाने में साथ दिया। प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने कहा कि विद्यालय में प्रतिमाह टेस्ट से आंकलन के बाद पढ़ाई में छात्रों के अनुसार पढ़ाई करवाई जाती है। प्रीबोर्ड के बाद बोर्ड परीक्षा के छात्रों से कठिन विषयों व पाठों का रिवीजन करवाकर तैयारी करवाई जाती है। पहली बार उनके विद्यालय का कोई छात्र प्रदेश में सर्वोच्च रैंक पर आया है। यह विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है बोर्ड परीक्षा में हर साल हमारे विद्यालय के छात्र छात्राएं मेरिट में स्थान लाते हैं लेकिन गौरव सकलानी ने पूरी लगन और मेहनत के साथ यह मुकाम हासिल किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here