उत्तराखंड सरकार के लोनिवि सचिव आर के सुधांशु ने डोबरा चांठी पुल का निरीक्षण किया

0
651

टिहरी उत्तराखंड सरकार के लोक निर्माण विभाग सचिव आरके सुधांशु ने टिहरी झील के ऊपर बन रहे एशिया के सबसे ऊंचे झूला पुल डोबरा चांठी पुल का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान पुल का काम करने वाले निर्माण दाई संस्था को निर्देश दिया कि पुल के छोटे-मोटे कामों को तत्काल पूरा करें जिससे आने वाले सितंबर माह में इस पुल को प्रताप नगर की जनता के लिए खोल दिया जाएगा वही लोक निर्माण विभाग के सचिव ने पुल का निरीक्षण करते हुए पुल की बारीकी को समझते हुए कहा कि अब इस पुल के ऊपर आसानी से प्रताप नगर के लोग आ जा सकेंगे जिससे प्रताप नगर के लोगों को आने जाने की समस्या से निजात मिलेगी चांटी पुल के निर्माण में 12 साल से अधिक का समय लग गया इस पुल के निर्माण में कई उतार-चढ़ाव आए और आखिर कर या पुल बनकर तैयार हो गया है संभावना जताई जा रही है कि इस पुल का उद्घाटन सितंबर माह में भारत के प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा उद्घाटन किया जा सकता है वही डोबरा चांठी पुल के तैयार होने पर प्रताप नगर के स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है प्रताप नगर के लोगों का कहना है कि डोबरा चांठी पुल बनने के बाद कई सालों से आने जाने की समस्याओं से जूझ रहे थे उसका समाधान हो जाएगा साथ ही कहा कि हम सभी अधिकारी कर्मचारी मजदूरों और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि जिन्होंने इस पुल को बनाने में अपना योगदान दिया साथ ही कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी जी इस पुल का उद्घाटन करने के लिए मौके पर आए तो यह प्रताप नगर के लोगों के का सौभाग्य होगा जिनको मोदी के दर्शन हो पाएंगे और प्रताप नगर के लोगों के लिए यह सौभाग्य की बात है

सचिव आरके सुधांशु ने दोपहर में डोबरा-चांठी पुल का निरीक्षण करते हुए कहा कि सितंबर माह में देश के लंबे पुल को आम जनता के लिए खोलने की तैयारियों को लेकर सचिव सुधांशु ने लोनिवि के अभियंताओं को पुल के निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तेजी से पुरे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुल के दोनों ओर साफ-सफाई का भी पुरा ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग की दृष्टि से यह एक मिसाल है। कोविड प्रभाव के कारण पुल निर्माण में कुछ देरी हुई है। काम संतोषजनक पुरा हुआ है। अब सुरक्षा आडिट होना है। जिसके बाद पुल को जनता के लिख खोल दिया जायेगा। सितंबर माह में पुल के लोकार्पण की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी के लोकार्पण करने की बात भी कही जा रही है। जिसे देखते हुये लोनिवि सचिव ने पुल निरीक्षण का पुल की निर्माण कार्यों का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने पुल के तैयार होने पर खुशी जाहिर की है। पुल के निर्माण से प्रतापनगर क्षेत्र के तीन लाख से अधिक लोगों को भारी राहत मिलेगी। जिला मुख्यालय से कनेक्टिविटी आसान होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here