योग गुरू बाबा रामदेव ने देवप्रयाग के संगम पर किया योग,

0
587

टिहरी जिले के देवप्रयाग संगम के गंगा तट पर योग गुरू बाबा रामदेव ने टोंडेश्वर घाट पर (देवप्रयाग संगम)योगाभ्यास किया,और यहां की महात्म पर चर्चा की। कहा कि क्षेत्र की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। बाबा राम देब ने यहां के धार्मिक स्थलों के साथ ही यहां से गंगा का पूर्ण स्वरूप में आने की बात कही ओर साथ मे आये शिष्यों को विस्तारपूर्वक देवप्रयाग संगम के बारे में समझाया ओर देवप्रयाग मेंं कैसे गंगा बनती है देवप्रयाग के पालिकाध्यक्ष कृष्ण कांत ने बाबा का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। ओर योग गुरू बाबा रामदेव से मांग की कि देवप्रयाग में पंचकर्म और योग केंद्र खोले, उन्होंने कहा कि इसके लिए क्षेत्र में बेहतर माहौल के साथ ही जड़ी-बूटियों के उत्पादन की भी खासी संभावनाएं हैं।योग गुरू ने भरोसा दिया कि क्षेत्र की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।बता दें कि आजकल योग गुरु बाबा रामदेव देवप्रयाग में पिछले 4 दिनों से रुके हुए हैं और यहां पर योग से संबंधित कार्यक्रम कर रहे हैं साथ ही बता दें कि देवप्रयाग संगम से ही गंगा बनती है क्योंकि देवप्रयाग में गंगोत्री से भागीरथी नदी टिहरी होते हुए देवप्रयाग तक पहुंचती है और चमोली से अलकनंदा नदी देव प्रयाग में पहुंचती है इन दोनों नदिया देवप्रयाग में पहुंचकर गंगा बनती है और यह से गंगा ऋषिकेश हरिद्वार होते हुए महासागर में जाती है जिसका वर्णन कई पुराणों में आज भी मिलता है,योग गुरू बाबा रामदेव ने देवप्रयाग में चार दिन बिता कर हरिद्वार के लिए निकले गए

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here