डोबरा चांठी पुल पर शरारती तत्व कर रहे है बाइक स्टण्ड,पर्यटकों को पहुंचा सकते है हानि

0
973

डोबरा चांठी पुल के ऊपर फसाड़ लाइट को देखने आ रहे पर्यटकों के लिए मुशीबत बने है, पुल के ऊपर तेजी से चलाने वाले टू वीलर व बाइक स्टण्ड करने वाले शरारती तत्व,

टिहरी बांध की झील के ऊपर बना डोबरा चांठी पुल पर जगमगाती फसाड़ लाइट को देखने के लिए भारी तादाद में पर्यटक उमड़ रहे हैं लेकिन डोबरा चांठी पुल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही पर्यटकों की जान पर भारी पड़ने के आसार बन गए हैं क्योंकि डोबरा चांठी पुल पर लगातार बढ़ रही पर्यटकों की तादाद की सुरक्षा के लिए ना तो पुलिस मौके पर है और ना ही पुल प्रबंधन के द्वारा कोई सुरक्षा की व्यवस्था की गई है

डोबरा चांठी पुल पर बाइक सवार स्टंट करने पर लगे हुए हैं डोबरा चांठी पुल के ऊपर तेजी से चल रहे बाइक सवार पर्यटकों की जान जोखिम में डाल रहे हैं

आपको बता दें कि आजकल डोबरा चांठी पुल पर हर दिन 6:00 बजे से 8:00 बजे तक फसाड़ लाइट जलाई जाती है जिसको देखने के लिए बाहर से पर्यटक भारी मात्रा में आ रहा है लेकिन बाइक सवार नियमों को ताक पर रखते हुए पुल के ऊपर स्टंट के साथ-साथ तेजी से चल रहे हैं यहां तक कि मानकों की अनदेखी करते हुए बाइक पर चार चार लोग सवार होकर तेजी से भाग रहे हैं जिससे पुल के ऊपर फसाड़ लाइट देखने आ रहे पर्यटक को को नुकसान पहुंचने की संभावना बन गई है

परंतु यहां पर ना तो पुलिस प्रशासन मौके पर है और ना ही डोबरा चांठी पुल प्रबंधन इन बाइक सवारों पर कार्यवाही करने को तैयार है

वही जब हमारी पुल प्रबंधन और लाइट मैनेजमेंट देख रहे कर्मचारी से बात हुई तो उनका कहना था कि हमने कई बार जिला प्रशासन और और पुलिस प्रशासन से यहां पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस की डिमांड की है ताकि पुल के ऊपर अभद्रता व बाइक से स्टंट करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके,लेकिन अभी तक यह न पुलिस की व्यवस्था हुई

अगर जल्दी ही पुलिस कक व्यवस्था नही की गई तो यह पर कुछ भी घटना दुर्घटना घट सकती है क्योंकि स्टण्ड व तेजी से चलने वाले बाइक सवार कहना मानने को तैयार नही है,

जबकि पुल की फ़साड़ लाइट देखने के लिए बच्चे बुजुर्ग परिवार देखने के लिए यह पर हर दिन आते है

video
play-sharp-fill

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here