4 साल की बालिका से हुआ दुष्कर्म, पुलिस ने मीडिया से दिखाई अनभिज्ञता

0
657

टिहरी जिले के नेंनबाग पुलिस थाने के अंतर्गत 4 साल की बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है,बच्ची से दुष्कर्म में आरोपित भेजा जेल दिया है टिहरी जिले की बाल कल्याण समिति को नही इस मामले की जानकारी

टिहरी जिले के जौनपुर क्षेत्र के एक गांव में 4 साल की बच्ची से बीते रोज दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने  आरोपित महेंद्र सिंह  को गिरफ्तार कर धारा 376 क ख़ एव 5/6 पोक्सो एक्ट में गिरप्तार कर जेल भेज दिया।

लेकिन इस मामले में पुलिस की बड़ी चूक भी सामने आई है, पुलिस ने इस मामले में नाबालिग बच्ची होने के बाद भी जिला बाल कल्याण समिति को इसकी जानकारी नही दी। इस संबंध में कैम्पटी थाना प्रभारी कविता रानी ने बताया कि वह अभी छुट्टी में है और चार्ज नैनबाग चौकी प्रभारी हाकम सिंह के पास है। इसलिये वह इस मामले में कुछ नही कह सकती हैं। वहीं चौकी प्रभारी हाकम सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई जानकारी वह नही दे सकते हैं।

सबसे बड़ी बात यह थी कि घटना 15 नवम्बर की है और किसी को जानकारी नही है जब मीडिया ने जानकारी लेनी चाहि तो पुलिस से लेकर मेडिकल करने वाली टीम कुछ भी बताने को तैयार नही थी,

जब कि मीडिया को न्यायालय के निर्देश का पूरा ध्यान है कि पोस्को एक्ट में बच्ची का नाम जगह ओर पहचान नही बताई जाएगी

लेकिन पुलिस इस मामले को बताने से कतरा रही थी,अगर पुलिस इस तरह के मामले को बताने से कतरायेगी तो फिर इस तरह के मामले उजागर कैसे होंगे,ओर आरोपी सलाखों के पीछे कैसे जाएंगे,

पुलिस के द्वारा मीडिया को जानकारी न देना भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल पैदा करता है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here