नई टिहरी के बौराड़ी में शराब की दुकान में बेची जा रही है ओवर रेट से शराब,

0
1197

टिहरी जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम बौराड़ी शराब की दुकान में ओवर रेट में शराब बेच रहे है लेकिन आबकारी विभाग इन पर कार्यवाही करने से बच रहा है यह मामला एक बार का नही है बल्कि कई बार हुआ है जब शराब ओवर रेट बेचते हुए पाए गए

दीपावली के चलते बौराड़ी में शराब की दुकान पर खुलेआम ओवर रेट में शराब बेच रहे है जबकि शराब बेचने वाले  दुकानदार से पूछा कि ओवर रेट से क्यों बेच रहे तो दुकानदार का कहना था कि आज दीवाली है इस लिए कभी कभी बेच लेते है,दुकानदार के कहने से ही सब साबित हो जाता है ओवर रेट से शराब बेच रहे है य नही,

एक व्यक्ति ने ओवर रेट पर शराब बेचने का वीडियो बना डाला जो शोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है

इस मामले पर जब हमारी जिला आबकारी से बात हुई है पहले उनका फ़ोन ऑफ आ रहा था उसके बाद हमने व्हाट्सअप पर मैसेज भेजा,उसके बाद उनसे फोन पर बात हुई उनका कहना था कि हमने इस वीडियो को कार्यवाही के लिए अबकारी निरीक्षक को भेज दी है

वही जब हमारी आबकारी निरीक्षक से फोन पर बात हुई तो उनका कहना है कि हम बाहर है टिहरी आकर कार्यवाही करेंगे,

 

 

वही शराब की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी से फ़ोन पर बात हुई तो कर्मचारी का कहना है कि शराब इस्पेक्टर ने हमे ओवर रेट से बेची जा रही शराब का वीडियो भेजी है

अब देखना है कि आबकारी निरीक्षक ओर दुकानदार के बीच क्या बात हुई, और अब  हकीकत में वीडियो भेजी है य नही,ओर अगर वास्तव में इस्पेक्टर के द्वारा दुकानदार को वीडियो भेजी है तो इससे साफ होता है कि कही न कही गड़बड़ है,ओर शराब इस्पेक्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है,

आपको बता दे कि शराब की दुकान में सीसीटीवी लगा है तो उसमे साफ नजर आ जाएगा कि हकीकत क्या है

video
play-sharp-fill
आबकारी विभाग के साफ निर्देश है कि सभी दुकानों में सीसीटीवी लगे होने चाहिए,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here