डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने आलवेदर सड़क निर्माण कामों का निरीक्षण किया

0
1590

टिहरी के तेजतर्रार डीएम इवा श्रीवास्तव ने ऑल वेदर परियोजना के तहत निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-94 का चम्बा से कमांद तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सर्वप्रथम चम्बा में निर्माणाधीन 440 मीटर लंबी सुरंग का निरीक्षण किया। धारकोट में भूमि के धंसाव से संबंधित प्रकरणों को लेकर एसडीएम एफआर चौहान को गांव में बैठक कर प्राथमिकता के आधार पर मामलों के निस्तारण के निर्देश दिये।

video
play-sharp-fill

तानगला में मग डंपिंग जोन के निरीक्षण के दौरान लेबर की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उनके छोटे बच्चों के टीकाकरण इत्यादि को लेकर एसडीएम व संबंधित निर्माणदायी एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिये। ऐसी अधिग्रहित भूमि, स्ट्रक्चर व भवन, जिसके मुआवजे का भुगतान संबंधित को किया जा चुका है को तोड़कर निर्माण कार्यों में गति लाने के कहा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपिंग जोन व व्यू पॉइंट जगहों पर अतिक्रमण किसी भी दशा में न होने की हिदायत देते हुये सूचनात्मक बोर्ड लगवाने को कहा। डाबरी खाला डंपिंग जोन के निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित निर्माणदायी एजेंसी धर्मराज कंस्ट्रक्शन व बीआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिये कि डंपिंग जोन में क्षमता से अधिक मलबा किसी भी दशा में न डाला जाय। डंपिंग जोन का मलबा बारिश से न बहे। इसके लिए गैबयान वाल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कांडीखाल व रत्नोगाड के पास सड़क के कटान से स्लाइडिंग मलवे को डंपिंग जोन में डालने के उपरांत ही पहाड़ कटान का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने चम्बा से कमांद तक गांवों व घरों के पहुंच मार्गो, पेयजल लाइनों, सुरक्षा दीवारों को प्राथमिक के आधार बनाने को कहा। मौके पर बीआरओ के अधिकारी एलएन शर्मा, बीडीओ ध्यान सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here