एबीसीआई कंपनी जिला प्रशासन के नियमो को ताक पर रखकर चला रही है हॉटमिक्स प्लांट,

0
448

टिहरी जिले में कंडिसोड तहसील के अंतर्गत एवीसीआई कंपनी के द्वारा जिला प्रशासन के नियमो को ताकपर रखकर खुलेआम धज्जियां उड़ रहा है हाटमिक्स के धुएं के कारण आसपास का पूरा वातावरण दूषित हो रह है और धुएं के कारण आसपास के जंगलों में लगे पेड़ो पर असर पड़ने लगा है,

टिहरी जिला प्रशासन से 9 विन्दुओ का पालन करने की शर्तों पर एवीसीआई कंपनी को हॉटमिक्स चलाने की अनुमति दी है

एवीसीआई कंपनी जिला प्रशासन के 9 विन्दुओ का पालन न करते हुए खुलेआम मानकों को ताक पर रख कर जिला प्रशासन के नियमो की दज्जिया उड़ा रहा है

एवीसीआई कंपनी के द्वारा हॉटमिक्स प्लान्ट को चारों तरफ टीन से कवर्ड नही किया है जिससे हॉटमिक्स से निकलने वाली धूल चारो तरफ फेल कर मानव व जंगली जानवरों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है,

साथ एवीसीआई कंपनी के द्वारा प्लान्ट के आसपास पानी का कोई छिड़काव नही किया जा रहा है जिससे हॉटमिक्स के समीप से गाव को जाने वाली सड़क पर धूल ही धूल फैल रही है,

एवीसीआई कंपनी में काम करने वाले मजदुरो को किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण नही दिए गए है मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे है एवीसीआई कंपनी की कई लापरवाही सामने देखने को मिली है,

कंडिसोड तहसील के अंतर्गत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एवीसीआई कंपनी के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा एवीसीआई कंपनी को हॉटमिक्स चलाने के किये दी गई अनुमति को निरस्त करने की मांग की है, ओर कह कि प्रशासन के नाक के नीचे मानकों को ताक पर रखकर हॉटमिक्स चलाया जा रहा है,ओर एबीसीआई कंपनी के द्वारा मानकों के अनदेखी करके हाटमिक्स चलाने की शिकायत कंडिसोड तहसील में दी गई है ,वही उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकरण में जांच करवाने के बाद कार्यवाही की जाएगी,

video
play-sharp-fill

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here