16,17 फरवरी को होने वाले बसंत महोत्सव को लेकर डीएम इवा आशीष ने किया कोटी कालोनी में स्थलीय निरीक्षण, मैले में होंगे अद्भुत कार्यक्रम,

0
658

टिहरी झील के किनारे कोटी कालोनी में 16,व 17 फरवरी को मनाया जाएगा बसंत महोत्सव, जिसका मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी टिहरी की 11 देव डोली,पहाड़ी संस्कृति परंपरा

video
play-sharp-fill

टिहरी जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोटी कॉलोनी पहुंचकर टिहरी झील महोत्सव 2021 की तैयारियां का जायजा व स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा आरती स्थल, मुख्य पांडाल, स्टेज, स्टॉल सहित साहसिक खेल गतिविधियों हेतु चिन्हित भूमि/स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार साहसिक खेल गतिविधियों में आर्मी, बीएसएफ व आईटीबीपी के द्वारा भी प्रतिभाग किए जा रहा है जो कि बिल्कुल नया और अद्भुत कांसेप्ट है।

टिहरी महोत्सव को नेचुरल लुक दिए जाने का भी प्रयास किया जा रहा है

जिसके तहत मुख्य पांडाल स्टेज प्रवेशद्वार इत्यादि मैं बुरांश के फूलों इत्यादि से साज-सज्जा की जाएगी। पहाड़ की अधबुद्ध संस्कृति को विश्व पटल पर दर्शाने और लाने के लिए एक नए कांसेप्ट पर कार्य करने जा रहे है

जिसके तहत पहाड़ी शैली के घर बनाकर गांव की पूरी संस्कृति व वेशभूषा को दर्शया जाएगा। कहा कि इसमे बद्री गाय, खेत, बड़डू की दाल व भात, बद्री गाय के दूध की चूल्हे पर बनी चाय जैसे आदि के माध्यम से स्थानीय स्तर पर किसी गाँव की दिनचर्या व गतिविधियों को दर्शया जाएगा।

जिलाधिकारी को बताया कि साहसिक खेलो के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों के लिए साइड सेलेक्शन कर लिया गया है जिसमे पैराग्लाइडिंग, पैराडाइविंग, स्काइडाइविंग जैसे करतब के प्रदर्शन के लिए सेनाओं के प्रशिक्षित जवान तैयार है
[02/02, 3:36 pm] Dr Arvind Nautiyal: अर्चारी, हॉट एयर बलून, फिश एंगलिंग, स्कूबा डाइविंग, मिक्की माउस, पहाड़ी शैली के सेल्फी पॉइंट के सेट लगाने को लेकर भी चर्चा हुई।

टिहरी महोत्सव में लाइट एंड साउंड शो ,11 देवडोलियो , बैठने का स्थान, स्नान हेतु जगह समय, गंगा आरती एवं योगा संचालन हेतु संस्थाओं निर्धारण, प्रदर्शनी एवं स्टॉल के रूप में पुराण दरबार, पुरानी टिहरी की फ़ोटो प्रदर्शनी, लोकल क्राफ्ट, टिहरी झील में होने वाले पर्यटन विकास की रूपरेखा संबंधी प्रदर्शनी, फ़ूड कार्ट/फ़ूड फेस्टिवल में स्थानीय व्यंजनों एवं चुनिंदा ख्याति प्राप्त संस्थानों के फ़ूड स्टॉल को अलावा महोत्सव के दौरान आने वाले अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथियों, महोत्सव स्थल का चयन किया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here