टिहरी डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने खुद संभाली आपदा प्रबंधन की कमान,सुबह से जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में बैठकर खुद ले रही है आपदा से हुए नुकसान का जायजा,

0
550

टिहरी में लगातार तेज बारिश के चलते ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 और ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पूरी तरह से बंद हो गया है ओर कई जगहो पर सड़क पूरी तरह से नष्ट हो गई है जिसको लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष ने निर्देश जारी किए हैं और कहा कि ऋषिकेश में ही सभी वाहनों को रोकने के निर्देश दे दिए हैं ताकि कोई भी वाहन दुर्घटना वाले क्षेत्र में ना पहुंचे, साथ ही कहा है कि अगर अति आवश्यक यात्रा करनी पड़े तो वहां एक बार आपदा के दिए हुए टोल फ्री नंबर य मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क करके जानकारी अवश्य प्राप्त करें ताकि यात्रा करते समय सवारियों को सही जानकारी मिल सकेगी

टिहरी जिला अधिकारी सुबह  से ही खुद आपदा प्रबंधन विभाग के ऑफिस में बैठकर जिले के हर क्षेत्र में हो रही घटना पर नजर बनाए हुए रखी है और खुद सभी जगह पर हुए नुकसान का जायजा ले रही हैं,

सभी मोटर मार्गो को सुचारु करने की कार्यवाही गतिमान है। जिसके तहत सभी उप जिला अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अवरुद्ध मोटर मार्गो को खुलवाने के लिए मौके पर उपस्थित है। जिला प्रशासन ने जनपदवासियों से अपील जारी करते हुए कहा है कि अनावश्यक रूप से यात्रा न करें अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। विगत दिनों में हुई भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-58 व 94, रायपुर-सत्यों के अलावा जनपद के 10 आंतरिक मोटर मार्ग अवरुद्ध है।

भारत सरकार द्वारा ऑल वेदर रोड का कार्य ऑल वेदर रोड इसलिए बनाई थी कि आपदा के समय या अन्य समय में इसमें आवागमन बंद ना हो और पूरी तरह से हर समय खुली रहे परंतु ऑल वेदर रोड का काम करने वाली कंपनी के द्वारा किया गया घटिया निर्माण की पोल खुल गई है जिस जो एक ही बारिश में सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई जिसका खामियाजा जनता को भुगतनी पड़ रही है

मोटर मार्गो की स्थिति एवं अन्य जानकारी के लिए आपदा कंट्रोल रूम के संपर्क नम्बरों 01376-233433, 234793, 9456533332, 8126238098, 7465809009 अथवा व्हाट्सप 7983340807 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here