51 साल पुराना रानी पोखरी पुल टूटा,सीएम ने दिए जांच के आदेश

0
362

ऋषिकेश से देहरादून को जोड़ने वाला पुल आज 12.20 बजे के करीब रानीपोखरी स्थित नदी के ऊपर बना पुल भराभराकर गिर गया। बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बरसाती नदी पुल के नीचे से गुजर रही थी और ऊपर से गाड़ियां सवारी लेकर देहरादून की तरफ आ रही थीं। अचानक पुल का बीच का हिस्सा ढह गया। गनीमत यह रही कि  कोई जनहानि की नहीं हुई रानीपोखरी से आई तस्वीरें इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि जिस वक्त यह हादसा हुआ होगा और उस वक्त जो लोग सफर कर रहे थे। उनका क्या हाल हुआ होगा। वहीं, अब इस पुल के टूटने से एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को भी अब दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यह पुल ऋषिकेश-देहरादून को जोड़ने वाला सबसे बड़ा पुल है।

रानीपोखरी में देहरादून -ऋषिकेश को जोड़ने वाला पुल टूटने के बाद SDRF की टीम मौके पर मुस्तेद कर दी गई है।। सूचना मिलते ही SDRF की रेस्क्यू टीम एवम डीप डाइविंग टीम तत्काल मौके पर पहुच गयी है। पुल बीच से टूट गया और उस समय पुल पर चलायमान कुछ वाहन इसकी चपेट में आ गए है।SDRF द्वारा रेस्क्यू एवम राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।लोगो को सुरक्षा के दृष्टिगत घटनास्थल के नज़दीक जाने से रोका जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here