चंबा धनोल्टी मसूरी मोटर मार्ग पर लगा रहा है बार बार जाम,

0
788

टिहरी जिले में जहां लगातार हो रही बारिश के कारण टिहरी जिले के अंतर्गत ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 और ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 बंद हो गया है और अब देहरादून ऋषिकेश आने जाने वाले वाहन टिहरी चंबा धनोल्टी मसूरी होते हुए देहरादून ऋषिकेश पहुंच रहे हैं और चंबा से धनोल्टी मसूरी के बीच वाहनों की आवाजाही भारी मात्रा में होने के साथ-साथ बड़े-बड़े ट्रको की आवाजाही भी हो रही जब दो बड़े वाहन आ जा रहे है तो पास देने के कारण जाम की स्थिति बन रही है साथ ही चंबा से धनोल्टी मसूरी तक सिंगल लेन सड़क होने के कारण कई जगह पर जाम लग रहा है

स्थानीय व वाहन चालकों ने टिहरी व देहरादून जिला प्रशासन से मांग की है कि चंबा धनोल्टी मसूरी मार्ग पर बड़े वाहनों को आवाजाही पर रोक लगाई जाए जिससे जिससे छोटे वाहन बस सवारियों वह अति आवश्यक सेवाएं वाले छोटे वाहन आसानी से आ जा सकेंगे और बड़े वाहनों को आवाजाही के लिए कुछ दिन के लिए कुछ निश्चित समय तय किया जाए जिससे सुचारू रूप से आसानी से आवागमन हो सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here