ऋषिकेश-चम्बा मोटर मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला,

0
474

टिहरी  तेज बारिश होने के कारण ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 के अंतर्गत फकोट – भिन्ननु के पास पूरी सड़क टूट कर दो हिस्सों में बंट गई थी जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया , और जिला प्रशासन ने तेजी से तत्परता दिखाते हुए इसी जगह पर ऊपर से सड़क काटकर छोटे वाहनों के लिए आवागमन शुरू कर दिया है,

जिला प्रशासन का कहना है कि कल मौसम सही रहेगा तो ऋषिकेश और चंबा के बीच छोटे बड़े वाहनों के लिए यह सड़क मार्ग सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा फिलहाल छोटे वाहनों का आवागमन के लिए सड़क शुरू कर दी है

टिहरी के फकोट के पास 2 दिन पूर्व भिन्नू के पास भारी भारी बारिश के चलते रोड़ पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसे जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन, लोक निर्माण बिभाग नरेंद्रनगर,व बीआरओ द्वारा बड़ी मशक्कत के साथ छोटे वाहनों के लिए एनएच 94 राष्ट्रीय-राजमार्ग खोल दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here